11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहों को छोड़ गली नुक्कड़ों में हो रही जांच का किया विरोध

चौक-चौराहों को छोड़ गली नुक्कड़ों में हो रही जांच का किया विरोध

कटिहार ट्रैफिक का पाठ पढ़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस शहर के चौक-चौराहा के अलावा गली नुक्कड़ में भी वाहन चेकिंग कर रही है, जिसको लेकर कटिहार वार्ड नंबर 34 के निगम पार्षद जिमी प्रकाश ने अन्य निगम पार्षद व प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया है. इस मामले को लेकर निगम पार्षद ने सांसद को पत्राचार के माध्यम से और फोन के माध्यम विधान पार्षद से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि लगातार जन शिकायत है कि दिनचर्या के काम से निकले लोगों को घर से बाहर निकालने के बाद सामान के साथ चालान लेकर घर वापस आते हैं. उन्होंने चेकिंग को सही बताया लेकिन शहर के एंट्री पॉइंट पर चेकिंग और मुख्य चौक पर करने की बात कही, ना की हर चौक चौराहे के साथ गली नुक्कड़ में भी चेकिंग किया जाये. उन्होंने कहा कि नया टोला से मिरचाइबाड़ी तक पहुंचने में 15 मिनट के बजाय एक घंटा लग जाता हैं, क्योंकि रास्ते में ट्रैफिक पुलिस चार बार चेकिंग करती है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में पहल करने की बात की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें