Katihar news : मांगें पूरी नहीं होने पर 26 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे निगम कर्मचारी
आमसभा में लिया गया निर्णय, 25 तक करेंगे इंतजार, उसके बाद होगा चरणबद्ध आंदोलन
कटिहार. कटिहार नगर निगम कर्मचारी संघ ने रविवार को एक आमसभा का आयोजन किया. अध्यक्षता बिहार लोकल बॉडी संघ के क्षेत्रीय मंत्री सोनू कुमार ने की. आमसभा में सहमति बनी कि 25 दिसंबर तक मांगों को लेकर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो संघ आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगा. साथ ही कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सामूहिक रूप से 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे. उत्पन्न स्थिति के लिए संघ के कोई भी सदस्य किसी प्रकार से जिम्मेवार नहीं होंगे. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने बताया कि ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर 11 दिसंबर को नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. जिसमें सभी दैनिक, अनुबंध कमियों का सेवा पुस्तिका तैयार करने, वर्ष 1990 के पूर्व से कार्यरत तीनों कर्मचारियों को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में वन टाइम अपॉर्चुनिटी के तहत स्थायी करने पर बल दिया गया. नगर आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन को लेकर बताया कि संघ द्वारा पूर्व में समर्पित मांग पत्र 13 जून 23, 30 सितंबर 24 एवं 3 नवंबर 24 द्वारा नगर निगम कटिहार में कार्यरत स्थायी एवं अस्थायी से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा गया था. उन मांगों में कुछ को छोड़कर शेष मांगे अब तक लंबित है. जिसके कारण कर्मचारियाें में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कार्य बंद करते हुए हड़ताल पर जाने का मन बनाया गया है.
ये सभी मांगों को लेकर बढ़ रहा कर्मचारियों में आक्रोश
नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने बताया कि नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में वर्ष 2018 तक कार्यरत सभी दैनिक, अनुबंध कर्मियों की सेवा स्थायी करने, आउटसोर्सिंग, एनजीओ प्रथा को समाप्त करते हुए बाह्य सेवा से कार्यरत 120 कर्मियों को नगर निगम में समायोजित करते हुए उसका मानदेय का भुगतान निगम से करने, बढ़ती महंगाई को देखते हुए निगम में कार्यरत सभी कार्यालय कर्मियों को मानदेय, मजदूरी, पारिश्रमिक बढाने, स्थायी कर्मचारी, पदाधिकारी को नगर विकास एवं आवास विभाग पटना का संकल्प आदेश के तहत 21 अगस्त के संदर्भ में सातवां वेतन लाभ देने, स्थायी कर्मियों को पांचवां वेतनमान का अंतर राशि व छठा वेतनमान का अंतर भविष्य निधि राशि का भुगतान, चालक, आदेशपाल, जमादार, सफाई कर्मी एवं अन्य समकक्ष कर्मियों को श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशाखा विभाग पटना द्वारा वृद्धि किये गये मजदूरी, परिश्रमिक का भुगतान, निगम से सेवाकाल में मरे कर्मियों के आश्रितकों को अनुकम्पा पर बहाली समेत 11 सूत्री मांगे शामिल हैं.इनलोगों की आमसभा में रही भूमिका
कटिहार नगर निगम कर्मचारी संघ कि आम सभा में संघ के वर्षो से लंबित मांगो को पूरा करने के लिए विचार किया गया. इस दौरान महासंघ की सदस्ता के लिए भी मजदूरों को जागरूक किया. आमसभा में कुरा मल्लिक, राम कुमार भारती, भिखारी पासवान, फेकन राऊत, हरिलाल बांसफोर, कार्तिक कुमार, मीरा देवी समेत अन्य की भूमिका अहम रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है