18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरसीसी में बीपीएससी अनुसंशित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित तृतीय चरण के विद्यालय अध्यापक की काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गयी है.

कटिहार. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित तृतीय चरण के विद्यालय अध्यापक की काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गयी है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र भवन में पहले दिन कक्षा मूल कोटि के एक से पांच के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई है. कक्षा एक से पांच तक के अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 25 जनवरी तक होगी. जबकि बीपीएससी से तृतीय चरण के तहत अनुशंसित छह से आठ के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 27 से 29 जनवरी तक होगी. इसी तरह नौ से दस के माध्यमिक विद्यालय अध्यापक की काउंसिलिंग 30 जनवरी से एक फरवरी तथा 11 वीं, 12 वीं यानी उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग अब दो से पांच फरवरी तक की जायेगी. विभागीय दिशानिर्देश के अनुसार प्रथम स्लॉट पूर्वाह्न 09:00 बजे से 10:30 बजे तक की है. जबकि दूसरा स्लॉट पूर्वाह्न 10:30 बजे से दिन के 12:00 बजे तक, तीसरा स्लॉट दिन के 12:00 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक, चौथा स्लॉट अपराह्न 02:00 बजे से 03:30 बजे तक, पांचवां स्लॉट अपराह्न 03:30 बजे से 05:00 बजे तक निर्धारित की गयी है. किस अभ्यर्थी को किस स्लॉट व तिथि को वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना है. इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा तथा यह विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. साथ ही इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है. तिथिवार एवं स्लॉटवार अनुशंसित विद्यालय अध्यापक की सूची शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड की होगी. वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वेरिफिकेशन के लिए कोई हड़बड़ी एवं आपाधापी न करें. वेरिफिकेशन की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. संबंधित अभ्यर्थी वेरिफिकेशन स्थल पर निर्धारित समय अनुसार पहुंचकर वेरिफिकेशन करायेंगे. वेरिफिकेशन के समय वही अभ्यर्थी उपस्थित होंगे. जिनका स्लॉट निर्धारित है. टाइम स्लॉट के अनुसार काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा. वेरिफिकेशन स्थल पर अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाईल के साथ आयेंगे. जिस पर एसएमएस के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जायेगी. वेरिफिकेशन स्थल में प्रवेश का आधार यही होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें