23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : डीआरसीसी में आज से होगी शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग, तैयारी पूरी

विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में बेहतर तरीके से काउंसेलिंग सम्पन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

कटिहार. प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, विद्यालय अध्यापक व विशिष्ट शिक्षक की काउंसेलिंग सोमवार से शुरु की जायेगी. विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में बेहतर तरीके से काउंसेलिंग सम्पन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार व डीपीओ स्थापना रूबी कुमारी की ओर से इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. डीइओ व डीपीओ स्थापना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव के दिशानिर्देश के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग पटना के अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षक के अभ्यर्थियों तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रकाशित परीक्षाफल के अनुरूप सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों के काउंसेलिंग सोमवार से शुरू होगी. यह काउंसिलिंग जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में 31 दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए जिला पदाधिकारी की ओर से आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया गया है. इस बीच निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जारी निर्देश के आलोक में त्रिसदस्यीय दल का गठन किया गया है. इस समिति में प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णानन्द सदा को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि रूबी कुमारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना रविन्द्र प्रकाश को सदस्य बनाया गया है. गठित समिति बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षक काउंसिलिंग के निर्वाध संचालन एवं सतत अनुश्रवण के लिए उत्तरदायी होंगे. सत्यापन के लिए निर्धारित कुल पांच काउंटरों पर सत्यापन के उपरान्त निर्गत सत्यापन प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर अंकित करना इनके दायित्वों के साथ सन्निहित होगा. दस्तावेज सत्यापन के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग भवन में प्रवेश के पूर्व शिक्षक अभ्यर्थियों का एटेंडेंस लॉगिन, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन एवं आधार वेरिफिकेशन कराये जाने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

कई स्तर पर की गयी है व्यवस्था

आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त कर्मी शिक्षक अभ्यर्थी स्लॉट वाईज लिस्ट के अनुरूप क्रमवार प्रवेश काउंटर पर उपस्थित होंगे. वेरिफिकेशन स्थल पर अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ उपस्थित होंगे. अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस के माध्यम से टाईम स्लॉट की दी गयी सूचना के आधार पर अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा. प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों का फोटोग्राफ भी लिया जायेगा. प्रवेश काउंटर संख्या एक पर प्रतिनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर, कर्मी उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर उनका विभाग द्वारा टाईम स्लॉट मैसेज चेक कर उनका पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करायेंगे. कैंडिडेट एटेंडेंस के लिए उनका एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर डालकर कैंडिडेट की उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. जबकि प्रवेश काउंटर संख्या दो पर प्रतिनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर व कर्मी उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उनका थंब वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रवेश काउंटर संख्या तीन व चार पर प्रतिनियुक्त आधार सत्यापन कर्मी उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए वे अपने आधार मशीन के साथ डीआरसीसी भवन कटिहार में प्रतिनियुक्त माने जायेंगे. वर्णित चार चरणों में वेरिफिकेशन कार्य सम्पन्न होने के उपरान्त शिक्षक अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए डीआरसीसी भवन में प्रवेश कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें