आज से होगी द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक की काउंसिलिंग
आज से होगी द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक की काउंसिलिंग
कटिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष की काउंसिलिंग सोमवार को होगी. डीईओ की ओर से जारी विस्तृत आदेश में यह जानकारी दी गयी है. डीइओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मूल कोटि के उर्दू, बंगला व शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 31 दिसंबर को होगी. इसी तरह स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक की काउंसिलिंग दो जनवरी 2025 को होगी. डीइओ की ओर से जारी आदेश के अनुसार तीन जनवरी से मूल कोटि के सामान्य शिक्षक की काउंसिलिंग की जायेगी..बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत अनुशंसित विद्यालय अध्यापक (टीआरई तीन) की काउंसिलिंग की तिथि भी निर्धारित की गयी है. आदेश के अनुसार तृतीय चरण के विद्यालय अध्यापक पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नौ से 16 जनवरी तक होगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है