प्रतिनिधि, कटिहार बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत अनुशंसित विद्यालय अध्यापक (टीआरई तीन) की काउंसिलिंग की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. पहले 23 से 28 दिसंबर तक काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित थी. पर अब इसे बढ़ाकर नौ से 16 जनवरी तक की गयी है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जिला पदाधिकारी को इस आशय से संबंधित लिखे पत्र में यह भी कहा गया है कि सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है