14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

एक हजार से अधिक सुरक्षा बल थे मतगणना स्थल व उसके आसपस तैनात

कटिहार. शहर के बाजार समिति तीनगछिया में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न हो गयी. मतगणना केंद्र एवं उसके आसपास के चिह्नित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ तकरीबन 1000 से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात थे. एसपी जितेंद्र कुमार सुरक्षा व्यवस्था का खुद मॉनरेटिंग करते हुए पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित कर रहे थे. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएपीएफ, बीएसएपी के साथ जिला पुलिस पदाधिकारी व जिला पुलिस बल के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. मुख्य प्रवेश द्वार के समीप किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, अश्रुगैस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ प्रतिनियुक्त थे. मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर मतगणना कर्मियों सहित मतगणना में शामिल हो रहे. सभी लोगों की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी. मोबाइल फोन पर पाबंदी लगी हुई थी. बीएसएपी के जवान मुस्तैदी से तैनात थे. मतगणना केंद्र में सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार, मनिहारी एसडीपीओ, बारसोई एसडीपीओ, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सहित जिले के कई थानों के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.

चौधरी मोहल्ला से लेकर मतगणना केंद्र तक चार बेरिकेटिंग, वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक

शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर मतगणना केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से 500 मीटर की दूरी चौधरी मोहल्ला तक पांच स्थलों पर बेरिकेटिंग कर दी गयी थी तथा उन स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. इस रूट में वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके अलावा शिव मंदिर चौक, चौधरी मोहल्ला चौक, नया टोला महावीर मंदिर चौक, तीनगछिया काली मंदिर चौक सहित जिला पुलिस की ओर से चिन्हित तकरीबन 50 स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी.

भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे सुरक्षा कर्मी

मतगणना की गिनती ज्यों- ज्यों समापन के अंतिम पड़ाव में पहुंच रही थी. लोगों की भीड़ मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर जुटने लगी. एनडीए गठबंधन एवं इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता की भीड़ धीरे-धीरे मतगणना केंद्र की ओर बढ़ रही थी. मतगणना में अपने पार्टी प्रत्याशी की बढ़त को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित होकर नारेबाजी भी शुरू कर दिए थे. मतगणना के अंतिम चरण में हो रहे उठा पटक को लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी जोर पकड़ रही थी. इस बीच दोनों पार्टी के गठबंधन के कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी की बढ़त व जीत का दावा कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें