निष्पक्ष, स्वच्छ, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में होगी मतगणना: डीएम

बैठक में एआरओ, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:49 PM

कटिहार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में रविवार को विकास भवन सभागार में सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, दांडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ मतगणना को लेकर ब्रीफिंग की गयी. मंगलवार को होनेवाली कटिहार संसदीय क्षेत्र के मतगणना को स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराने को लेकर ब्रीफिंग के दौरान तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निष्पक्ष, स्वच्छ, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने पर सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं कर्मी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कटिहार लोकसभा निर्वाचन के मतगणना के मद्देनजर सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की जिम्मेदारी है कि वे आपस में मिलकर एक टीम के रूप में काम करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना सम्पन्न कराने, विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों एवं कर्मी को मतगणना के दिन 4.00 बजे पूर्वाह्न अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुंचने का निर्देश दिया.

किसी भी तरह की अफवाह से बचेंगे: एसपी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मतगणना के दिन सभी चौक चौराहा पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. उन्होंने उस दौरान किसी भी प्रकार की मतगणना से संबंधित सूचना देने से बचेंगे एवं एैसी अफवाह, सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने एवं मतगणना के दिन सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकार अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.

जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

बैठक में जुलूस के प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस को प्रतिबंधित करने के लिए समुचित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया गया है. मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एंव पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना स्थल तिनगछिया स्थिति बाजार समिति के प्रांगण में बनाए गये वजगृह में पोल्ड ईवीएम के सुरक्षा के दृष्टिकोण से वजगृह के चारो ओर आंतरिक भाग में सीएपीएफ की तैनाती की गयी है. वहीं मतगणना के दौरान मुख्य द्वार पर बीएसएपी एवं बाजार समिति के आस-पास के चिन्हित स्थलों पर जिला सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य प्रवेश द्वार के समीप किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, अश्रुगैस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ क्यूआरटी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version