चार जून को सुबह पांच बजे मतगणना कर्मी करेंगे योगदान

मतगणना को लेकर जोर-शोर से चल रही है प्रशासनिक तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:17 PM

कटिहार. लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद से जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटी रही है. अब मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीच-बीच में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सहित अधिकारियों की टीम मतगणना स्थल का निरीक्षण भी करती रही है. उल्लेखनीय है कि एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी. इस बीच जिला पदाधिकारी की ओर से जारी मतगणना आदेश के अनुसार कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम से मतगणना के लिए कुल 14 टेबल की स्थापना की गयी है तथा पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए कुल 10 टेबल की स्थापना की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अनुसार मतगणना के एक सप्ताह पूर्व मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया जाना है तथा मतगणना के 24 घंटा पूर्व सभी श्रेणियों के मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन का कार्य सम्पन्न किया जाना है. मतगणना कार्य में नियुक्त होनेवाले सभी श्रेणियों के मतगणना कार्मिक दिनांक चा जून के पूर्वाह्न 05.00 बजे कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया के मुख्य द्वार पर निर्मित कार्मिक कोषांग में योगदान समर्पित करेंगे. मतगणना कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों का नियुक्ति पत्र का स-समय वितरण करेंगे. अनुपस्थित पाये गये मतगणना कार्मिकों के स्थान पर सुरक्षित मतगणना कार्मिक से रिप्लेस करते हुए नियुक्ति पत्र उपलब्ध करायेंगे. कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया के मुख्य द्वार पर कार्मिक कोषांग के लिए टेंट, शामियाना, आवश्यकतानुसार कुर्सी, टेबुल, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था उप निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से की जायेगी.

ई काउंटिंग सॉफ्टवेयर से मिली मतगणना की जानकारी

डीएम की ओर से जारी मतगणना आदेश के आलोक में तरह-तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसी कड़ी में जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से जारी मतगणना आदेश के आलोक में ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर पर राउंडवार एवं विधानसभा वार सभी अभ्यर्थियों का मतगणना परिणाम प्रविष्टि कराने को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा इससे सम्बद्ध तकनीकी कर्मी एवं कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर को ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर के संबंध में विस्तृत जानकारी देने की प्रक्रिया चल रही है. मतगणना परिणाम से संबंधित डाटा का प्रविष्ट स-समय कराने के संबंध में तकनीकी संबंधित कर्मियों को तकनीकी जानकारी दी जा रही है.

पहले होगी डाक मतपत्र गणना

कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया परिसर में अवस्थित पोस्टल बैलेट की गणना के लिए गणना कक्ष बनाया गया है. इसमें निर्वाची पदाधिकारी के अतिरिक्त 10 मतगणना टेबल की स्थापना की गयी है. डाक मतपत्र की गणना कराने के लिए सम्पूर्ण प्रभार में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फिरोज अख्तर रहेंगे. श्री अख्तर के सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति टेबलवार की गयी है. डीएम की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि प्राधिकृत पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त अद्यतन निर्देश एवं निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका में वर्णित अनुदेश के आलोक में गणना करेंगे. सर्वप्रथम दिनांक 04-06-2024 को पूर्वाह्न 08.00 बजे से सेवा मतदाताओं को ईटीपीबीएस के माध्यम से प्रेषित एवं डाक द्वारा प्राप्त मतपत्रों की गणना की जायेगी. डाक मतपत्रों की गणना निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर की जायेगी. डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग मतगणना हॉल स्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version