ट्रेन से गिरकर दंपती गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान पत्नी की मौत
कटिहार- बरौनी रेलखंड के लाल पुल के समीप हुई दुर्घटना
प्रतिनिधि, कटिहार. कटिहार- बरौनी रेलखंड के लाल पुल के समीप ट्रेन में सफर कर रहे पति व पत्नी शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे आरपीएफ व जीआरपी की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने पत्नी को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि पति की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है. मृत महिला व उसके पति की पहचान में जुटी है. कटिहार रेल थाना पुलिस ने मृत महिला का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटिहार बरौनी रेलखंड के लाल पुल के समीप एक अज्ञात दंपती की ट्रेन से गिरकर रेलवे ट्रैक के समीप घायल अवस्था में पड़ने की सूचना लोगों ने आरपीएफ को दी. जानकारी मिलते ही आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची व घायल पुरुष व महिला के संदर्भ में स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान स्थानीय लोग घायल महिला व पुरुष को पहचानने में असफल रहे तथा दोनों की स्थिति को देख स्थानीय लोगों ने पति व पत्नी बताया. आरपीएफ ने घायल पुरुष व महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुरुष को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव को पुलिस संरक्षण में रखा. ताकि पहचान उपरांत महिला के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा सके. दूसरी और पुरुष की भी पहचान नहीं होने के स्थिति में रेल पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है. फिलहाल दोनों की पहचान और घटना की भी स्पष्टता नहीं हो पायी है.