24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम टू ओडीसा के बीच क्रूपाइप लाइन कार्य गंगा नदी को पार किया

करोड़ों की लागत से हो रहा कार्य

प्रखंड के भवानीपुर गंगा नदी व दियारा होकर क्रूपाईप लाइन कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है. पीएनसीडीएल कंपनी के इंजीनियर निशांत कुमार व स्टोर इंचार्ज देव नारायण मंडल बताते हैं कि पारादीप मालीगढ़ क्रूपाईप लाइन कार्य जो असम से ओडीसा तक पूरा किया जाना है. प्रखंड के भवानीपुर गंगा के भीतर से क्रूपाईप लाइन पास करा लिया गया है. भवानीपुर गुरुद्वारा की जमीन पर प्लांट बैठाया गया है. इसका मुआवजा गुरुद्वारा के खाते में विधिवत जायेगी. बताया कि पाइपलाइन का काम जनवरी में शुरू किया गया था, जो मई माह में यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद दूसरी टीम आकर शेष कार्य को पाईप बेडिंग आदि कार्य को करेगी. क्रूपाईप लाईन का कार्य पूरी गुणवत्ता एवं तकनीक के साथ पूरा किया जाना है. यह पाईप लाइन दो राज्य असम से उड़ीसा के बीच बनना हैं. जिसमें बिहार सहित कई प्रदेश होकर यह पाईप लाईन गुजरगी. इंजीनियर बताते हैं कि बड़ी बड़ी मशीनों द्वारा सारा कार्य किया जा रहा है. क्रुपाईप लाईन जमीन में बिछाने का काम काफी मुस्तैदी से किया जा रहा है. दियारा में खेतो में लगी फसल क्षति का किसानों को मुआवजा एवं जमीन के अन्दर से जाने वाली पाईप का मुआवजा उनके खाते में दिया जायेगा. पाईप लाइन कार्य में पहुंची भारी मशीनरी के साथ वर्कर एवं अधिकारी को रहने की उत्तम व्यवस्था की गयी हैं. कम्प्यूटर डाटा कमरा एसी का है. शाम होते हैं रोशनी से जगमग करने लगता हैं दियारा. जब गंगा के अंदर क्रुपाईप मशीन द्वारा डाली जा रही थी. उस वक्त का नजार ही देखने को लोग इकट्ठा हो काम देख हतप्रभ रहें. अभी काफी काम पाईप बिछाने का चल रहा है. बताते हैं कि क्रुपाईप लाईन बन जाने कई प्रदेशों तक इसका समुचित लाभ मिलने की उम्मीद हैं. मौके पर किसान अनिल यादव, सुनील यादव, परविंदर सिंह, बुद्धन, सिघांसन महतो सहित किसान एवं जमीन मालिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें