पब्लिक व पुलिस का समन्वय हो बेहतर, क्राइम कंट्रोल रहेगी प्राथमिकता : एसपी

नव पदस्थापित एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार की देर शाम किया पदभार ग्रहण

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:48 PM

कटिहार. नव पदस्थापित एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार की देर शाम पदभार ग्रहण किया. नव पदस्थापित एसपी के कटिहार पहुंचते ही समाहरणालय परिसर में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. तदोपरांत एसपी जितेंद्र कुमार ने नव पदस्थापित एसपी वैभव शर्मा को पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करते हीं एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि क्राइम कंट्रोल ही उनकी प्राथमिकता होगी. जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम रहे. क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मॉडलाइज्ड तरीके से एवं तेजी से काम करेगी. जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे यह उनका प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि त्यौहार का समय है ऐसे में आपसी सौहार्द बनी रहे. पुलिस व पब्लिक का समन्वय बेहतर हो. पुलिस पब्लिक को जाने तथा पब्लिक पुलिस को. उनके कार्यालय तथा पुलिस कार्यालय में कभी भी लोग आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

एसपी जितेंद्र कुमार को दी गयी विदाई

एसपी जितेंद्र कुमार के स्थानांतरण उपरांत शहर के सीताराम गार्डन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा, सदर एसडीपीओ अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय सहित बारसोई व मनिहारी एसडीपीओ, सभी थाना के थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक, अंचल निरीक्षक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने जितेंद्र कुमार के कार्यकाल को बेहतर बताया. इस मौके पर एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार वासियों का बेहतर स्नेह मिला है, जिसे वह भूल नहीं पायेंगे. यहां के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से ही जिले में बेहतर काम किया जा सका. इसके पश्चात सभी अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ने बुके सहित अन्य उपहार भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी की आंखें नम दिखी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version