Bihar Crime News: कटिहार में युवक को दिन दहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने के आरोपित ने वीडियो वायरल कर घटना के संबंध में अपनी पूरी बात बता दी है. वायरल वीडियो में कहा है कि मेरे घर के इज्जत के साथ खेल रहा था, इसलिए मैंने उसे गोली मारी. काफी समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था. यहां तक की हमने उसके माता-पिता, समाज के लोगों से भी मदद मांगी. इसके बावजूद भी शमशाद नहीं मान रहा था. जिसके कारण मैंने उसे गोली मार दिया. यह बातें सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी लाल खान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपना ऑडियो, वीडियो वायरल करते हुए कही है. हत्या की नियत से गोली मारने वाले लाल खान का जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गयी. इस वीडियो को कहां पर शूट किया गया है और कहां से भेजा गया है. इसकी पुष्टी करने में पुलिस जुट गयी है.
वीडियो वायरल कर कई पर लगाये गंभीर आरोप
दरअसल मंगलवार को शरीफगंज में लाल खान ने शमशाद आलम को एक चाय दुकान पर दिन दहाड़े गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद शमशाद के पिता, पूर्व वार्ड पार्षद और राजनेता ने यह बयान दिया था कि लाल खान के द्वारा नशा का कारोबार करने का विरोध करने पर शमशाद आलम को लाल खान ने गोली मार दी है. हालांकि इस बात पर अपना पक्ष रखते हुए लाल खान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपना ऑडियो, वीडियो क्लिप को वायरल किया, जिसमें उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि शमशाद आलम मेरी इज्जत के साथ खेल रहा था. मेरी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था. रात दिन वह मेरे घर पर फोन कर रहा था. जिसको लेकर मैं शमशाद आलम को कई बार समझाया भी था. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि दो महीना पूर्व नशीली दवा कारोबार के मामले में मैं पुलिस से फरार चल रहा हूं. फोन के माध्यम से मैं शमशाद को कई बार समझाने की कोशिश की. उनके माता-पिता को भी समझाया. यहां तक की समाज के ठेकेदारों से भी मदद मांगी. लेकिन वह नहीं माना और मेरी बेटी के साथ छेड़खानी का सिलसिला जारी रखा. इसलिए मैंने शमशाद को गोली मार दी.
Also Read: बिहार में मांगलिक कार्य शुरू होते ही गाड़ियों की बुकिंग तेज, जानें कब से शादी-विवाह की गुजेंगी शहनाई
मेरी बेटी को परेशान करता था शमशाद
लाल खान ने वीडियो के माध्यम से कहा कि नशीली दवा का विरोध की बात यह पूरी तरह से सरासर गलत है. मेरी बेटी को वह परेशान करता था. लाल खान ने अपना वीडियो को वायरल करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि एक साल पहले नशीली दवाओं का कारोबार करता था. लेकिन कुछ समाज के ठेकेदार है. जिसकी मिली भगत से ही यह काम चलता था. यहां तक की अपने कारोबार को चलाने के लिए ऐसे समाज के ठेकेदारों को कई महंगी- महंगी शराब भी पिलाया करता था. यहां तक की महंगा मोबाइल भी गिफ्ट किया. जरूरत पड़ने पर पैसे भी लाखों में उधार दिया. लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. उन्होंने वीडियो के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी कि मेरे घर का फोन नंबर ट्रेस किया जाय, जिससे यह क्लियर हो जायेगा की शमशाद मेरी बेटी को किस तरह से परेशान करता था. अपने तीन मिनट 43 सेकेंड के वीडियो के अंत में लाल खान ने कहा कि वह दो दिन के अंदर आत्मसमर्पण कर देगा. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आते हुए इसकी जांच में जुट गयी है.