Crime News: कटिहार में महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Crime News: कटिहार में हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले घर में मौजूद सभी महिलाओं को पहले बंधक बना लिया था, इसके बाद सबकुछ पूछकर सामान उठा ले गए.

By Radheshyam Kushwaha | November 26, 2024 6:43 PM

Crime News in Bihar: बिहार के कटिहार जिले के सालमारी थाना क्षेत्र के ताहीरपुर स्थित वार्ड संख्या सात में आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने सोमवार की देर रात डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गृह स्वामी कारी नकीम आलम मुंबई में मुम्बई में हैं. उनकी पत्नी शगुफ्ता प्रवीण अपने तीन पुत्री के साथ ताहिरपुर स्थित अपने घर में रहती है. सोमवार की देर रात हथियार के बल पर गृहणी को बंधक बनाकर अपराधियों ने लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पीड़ित गृहस्वामी के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई, इसके बाद पड़ोसियों ने सालमारी थाना को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पीड़ित गृहस्वामी शगुफ्ता प्रवीण ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 12 से एक बजे के बीच आधा दर्जन की संख्या में अपराधी हथियार के साथ आ धमके. अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर शांत रहने को कहा गया. फिर घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गये.

Also Read: Bihar Teacher: हाजिरी बनाने में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की चालाकी, शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर बारसोई डीएसपी अजय कुमार, सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में पूरे दिन जुटे रहे. इस दौरान पुलिस को एक जिंदा खोखा, एक कारतूस सहित अपराधियों के छूटे चप्पल सहित खंती भी बरामद हुआ है. जिसे एविडेंस के तौर पर पुलिस ने कलेक्ट करके रखा है. घटना से पीड़ित परिवार भयभीत है. घर में अकेले रह रही महिलाओं के रहने का अपराधियों ने फायदा उठा घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version