सीमेंट व्यवसाय पर फायरिंग करनेवाले अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

आरोपित ने रंगदारी को लेकर व्यवसायी पर किया था फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 11:27 PM

कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के रामपारा में सीमेंट विक्रेता से रंगदारी मांगनेवाला अपराधी टिक्का को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर उसके उसके निशान देही पर छापेमारी कर एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है. गौरतलब हो की सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के रामापाड़ा में सीमेंट व्यवसायी रोहित राय से एक अपराधी ने रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य उन्होंने देसी कट्टा से वहां पर फायरिंग कर दिया. सूचना पुलिस को देने के बाद एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा से फायरिंग करने वाले अपराधी रामपाड़ा निवासी मोहम्मद टुक्का पिता सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संदर्भ में एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीमेंट विक्रेता से 1000 की रंगदारी मांगी गयी थी, नहीं देने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टा से फायरिंग किया था, इस मामले में अपराधी मो टिक्का को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि हाल में ही वह जेल से छूटा है, पहले भी उनके आपराधिक मामले दर्ज है.

30.5 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज ग्राम से 30.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जुराबगंज ग्राम में शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी के दौरान घर में रखें फ्रिज से कुल 30.5 लीटर विदेशी शराब को फ्रीज सहित जप्त कर लिया गया. शराब विक्रेता नवीन कुमार ग्राम जुराबगंज को भी गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version