20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह की राशि ले जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने 7.67 लाख लूटे

पिस्तौल दिखा कर रुपये रखा बैग लेकर फरार हो गये अपराधी

कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया चौक व दिघरी चौक के बीच सुनसान जगह राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर हवाई अड्डा निवासी लालबाबू यादव से अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे 7.67 लाख लूटकर फरार हो गया. घटना के बारे में पीड़ित लालबाबू यादव ने बताया कि गेड़ाबाड़ी बाजार के नहर पुल के समीप स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस से छह लाख 67 हजार रुपये व गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप स्थित समस्था फाइनेंस से एक लाख रुपये लेकर बैग में रखकर बाइक से कटिहार जा रहे थे. जहां सीएसपी डिस्ट्रीब्यूटर अविनाश कुमार को पूरी राशि देनी थी. रास्ते में पीछे से सफेद अपाची बाइक पर दो बदमाश पीछा कर रहे थे. बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था. सिमरिया चौक से आगे जैसे ही बढ़े सुनसान जगह पर एक अपराधी ने बाइक रोककर पिस्तौल कनपट्टी के पास सटा कर गाली देते हुए पैसे भरा बैग मांगने लगे. फिर दूसरे अपराधी ने रुपये से भरा बैग पीठ से जबरदस्ती छीन कर दोनों अपराधी वापस गेड़ाबाड़ी की और भाग निकले. पीड़ित लालबाबू यादव ने घटना की सूचना कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी विकास कुमार को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोलासी पुलिस प्रभारी विकास कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गहन जांच पड़ताल में जुट गये. घटना की सूचना कोलासी प्रभारी ने कोढ़ा प्रभारी को दी. कोलासी पुलिस पदाधिकारी एवं कोढ़ा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने पीड़ित के निशानदेही पर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरा व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गहन छानबीन की जा रही है. कहते हैं कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी मामले में कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. मामले का जल्दी खुलासा कर लिया जायेगा. अपराधी के गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पाया गया है कि रुपये ले जा रहा व्यक्ति समूह की राशि जाने के लिए अधिकृत नहीं था. इस मामले की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें