Loading election data...

यज्ञशाला में भगवान गणेश की महाआरती में उमड़ी भीड़

एक से बढ़कर एक झांकी कलाकारों ने किया प्रस्तुत

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:56 PM

कटिहार. शहर में गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उमंग है. शहर के लालियाही में जहां गणेश पूजा के अवसर पर पंडाल तैयार कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है तो दूसरी तरफ शहर के दुर्गा स्थान परिसर में भी गणेश की प्रतिमा को बैठाया गया है. हर तरफ बस भगवान गणेश की पूजा अर्चना से पूरा शहर भक्ति में डूबा हुआ है. शहर के दुर्गा स्थान परिसर में गणेश पंडाल में सोमवार को मां की चौकी का भी आयोजन किया गया. जहां श्रद्धालु मां की चौकी में शामिल होकर मां की आराधना में डूबे रहे. दूसरी तरफ यज्ञशाला मैदान में चल रहे पांच दिवस गणेश महोत्सव में चौथे दिन भी पूरा शहर भगवान गणेश के जयकारे से गूंजता रहा. श्रीश्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित पांच दिवस गणेश महोत्सव में श्रद्धालु भगवान गणेश की आराधना में डूबे हुए हैं. चौथे दिन सोमवार को सुबह वैदिक मंत्र से पूजा अर्चना कर भगवान गजानंद को देसी घी के बने सवामन लड्डू का भोग लगाया गया. जिनके उपरांत प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. संध्या भगवान गणेश की आरती की गयी. जहां श्रद्धालुओं के साथ समिति के सदस्यों ने भी भगवान गजानंद की आरती उतारी. आरती के उपरांत चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या भजनों की वर्षा हुई जहां कलाकारों ने अपने मधुर स्वर से ऐसे भजन की प्रस्तुति की उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. एक से बढ़कर एक रासलीला की झांकियां प्रस्तुत की गयी. रामलीला, शिव पार्वती की झांकी जब कलाकारों ने प्रस्तुत किया तो देखते ही बन रहा था. रामलीला की झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञशाला मैदान में जमे रहे. भगवान शिव का रूप लिए भगवान गजानंद का रूप लिए कलाकार अपनी प्रतिभा को ऐसे दर्शाया की जैसे मानो यह लीला सच्ची घट रही हो. पूरे कार्यक्रम का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार साह, शंभू अग्रवाल, राजेश महासेठ, गोपाल वर्णवाल, मनीष कुमार, दिलीप पूर्वे, भवेश मंडल, प्रमोद पोदगा, शन्नी राजपाल, मालचंद डालमिया आदि अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. शहर में गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उमंग है. शहर के लालियाही में जहां गणेश पूजा के अवसर पर पंडाल तैयार कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है तो दूसरी तरफ शहर के दुर्गा स्थान परिसर में भी गणेश की प्रतिमा को बैठाया गया है. हर तरफ बस भगवान गणेश की पूजा अर्चना से पूरा शहर भक्ति में डूबा हुआ है. शहर के दुर्गा स्थान परिसर में गणेश पंडाल में सोमवार को मां की चौकी का भी आयोजन किया गया. जहां श्रद्धालु मां की चौकी में शामिल होकर मां की आराधना में डूबे रहे. दूसरी तरफ यज्ञशाला मैदान में चल रहे पांच दिवस गणेश महोत्सव में चौथे दिन भी पूरा शहर भगवान गणेश के जयकारे से गूंजता रहा. श्रीश्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित पांच दिवस गणेश महोत्सव में श्रद्धालु भगवान गणेश की आराधना में डूबे हुए हैं. चौथे दिन सोमवार को सुबह वैदिक मंत्र से पूजा अर्चना कर भगवान गजानंद को देसी घी के बने सवामन लड्डू का भोग लगाया गया. जिनके उपरांत प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. संध्या भगवान गणेश की आरती की गयी. जहां श्रद्धालुओं के साथ समिति के सदस्यों ने भी भगवान गजानंद की आरती उतारी. आरती के उपरांत चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या भजनों की वर्षा हुई जहां कलाकारों ने अपने मधुर स्वर से ऐसे भजन की प्रस्तुति की उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. एक से बढ़कर एक रासलीला की झांकियां प्रस्तुत की गयी. रामलीला, शिव पार्वती की झांकी जब कलाकारों ने प्रस्तुत किया तो देखते ही बन रहा था. रामलीला की झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञशाला मैदान में जमे रहे. भगवान शिव का रूप लिए भगवान गजानंद का रूप लिए कलाकार अपनी प्रतिभा को ऐसे दर्शाया की जैसे मानो यह लीला सच्ची घट रही हो. पूरे कार्यक्रम का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार साह, शंभू अग्रवाल, राजेश महासेठ, गोपाल वर्णवाल, मनीष कुमार, दिलीप पूर्वे, भवेश मंडल, प्रमोद पोदगा, शन्नी राजपाल, मालचंद डालमिया आदि अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version