छठ सामग्री की खरीदारी के लिए न्यू मार्केट में उमड़ी भीड़

कपड़ा दुकानों में सूती साड़ी की जबरदस्त है डिमांड

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:32 PM

कटिहार. लोक आस्था का महापर्व छठ का अनुष्ठान मंगलवार को नहाय खाय कदुआ भात से शुरू हो गया. छठ व्रती सुबह स्नान कर बड़े ही प्रेम श्रद्धा भाव के साथ कद्दू की सब्जी बनाकर ग्रहण किये. जबकि कई जगह पर महिलाओं ने ग्रुप बनाकर मिलजुल कर पर्व के पहले दिन के रश्म को कद्दू को अपने भोजन में शामिल कर साथ मिलकर खाया. नहाय खाय के साथ छठ व्रर्तियों की पूजा को लेकर तैयारियां अब और जोर पकड़ ली है. छठ पूजा में सबसे अहम ठेकुआ बनाने को लेकर मंगलवार से व्रती गेहूं की साफ सफाई कर सुखाने में भी लगी रही. चारों तरफ पर्व को लेकर ही तैयारी चल रही है. बाजार में भी छठ पूजन सामग्री को लेकर छठ व्रतियों का हुजूम उमड़ने लगा है.

छठ सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ने लगी भीड़

पर्व सामग्री की खरीदारी को लेकर अब बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. मंगलवार को पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर शहर के बड़ा बाजार, न्यू मार्केट में व्रतियों की भारी भीड़ रही. यहां तक की मंगलवार को न्यू मार्केट में बाजार का दायरा भी बढ़ गया. हरदयाल चौक से लेकर रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क तक पूजा सामग्रियों की दुकान सज गये है. हर छोटे से बड़े दुकान में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ रही. मंगलवार के दिन पूजा सामानों के दामों में कोई खास वृद्धि नहीं देखी गयी. यहां तक कि सूप के कीमत भी 20 से 40 रुपये नीचे उतर आया है. 240 से 260 रुपये जोड़ा सूप बिके. पूरे बाजार में लगने वाले हर छोटे से बड़े सामान को लेकर दुकान सजाया गया है, जहां व्रती पर्व में लगने वाले हर एक एक सामग्री की लिस्ट बनाकर खरीदारी करते दिखे.

केरल से भारी मात्रा में नारियल व मालदा से मंगाया गया है केला

छठ पर्व को लेकर हर छोटे से बड़े सामानों का अपना एक अलग ही महत्व रखता है. लेकिन पर्व में सबसे ज्यादा सूप, नारियल और केला को लेकर हर दुकानदार पहले से ही अपनी तैयारी किए हुए रहते हैं. बाजार में इस साल केरल से भारी मात्रा में नारियल मंगाकर स्टॉक किया गया है. साथ ही रोजाना 10 से 12 छोटी गाड़ियां मालदा से कटिहार केला लेकर पहुंच रही है. केला और नारियल को लेकर लोगों का ज्यादा डिमांड है. जिसको ध्यान में रखते हुए कई दुकानदारों ने भारी मात्रा में केला और नारियल को स्टॉक किए हुए हैं. केला में चिनिया केला लोग ज्यादातर खरीदारी कर रहे हैं. मंगलवार को नारियल 70 में दो पीस तो कहीं 80 रुपये जोड़ा बाजार में बिका. जबकि केला खानी 450 रुपये से शुरू होकर 850 रुपये तक की खानी बाजार में बिकी.

कम पाड़ वाली डिजाइन सूती साड़ी की है डिमांड

छठ पर्व को लेकर वर्ती नयी साड़ी पहनकर पर्व को संपन्न करती है. इसको लेकर बाजार में साड़ियों की दुकान पर व्रतियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. हर तरफ बस सूती साड़ी ही बाजार में इन दिनों बिक रही हैं. सबसे ज्यादा कम पाड़ वाली सिंपल सूती साड़ी की डिमांड सबसे ज्यादा है. रंग की बात करें तो लाल और पीले रंग की साड़ियां को लेकर लोगों का ज्यादा रुझान है. दुकानदार बताते हैं कि छठ पर्व को लेकर हर दुकानदार सूती साड़ी का एक से बढ़कर एक कलेक्शन स्टॉक किए हुए हैं. लेकिन सभी छठ को लेकर सूती सिंपल साड़ी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कम पाड़ वाली पीला और लाल रंग की साड़ी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसकी खरीदारी खूब हो रही है. 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की सूती साड़ी बाजार में बिक रहे हैं. दूसरी तरफ न्यू मार्केट रोड पर लगाने वाले फुटकर दुकानों में कपड़े के बाजार में खरीददारी को लेकर भारी भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version