सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
मूर्तिकार के यहां से पूजा पंडालों में ले जाने में जुटे रहे मां की प्रतिमा कटिहार. जय मां सरस्वती के जयकारे से शहर गुंजायमान रहा. सोमवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जायेगी. इसको लेकर चारों तरफ तैयारियां पूरी कर ली गई है. हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी माघ चंद्रमा के शुक्ल पक्ष पंचमी के दौरान मनाई जाती है, यह दिन मां सरस्वती को समर्पित है. पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. खासकर के छात्र-छात्राएं सरस्वती पूजा करने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. सभी शिक्षण संस्थानों में सजावट की तैयारियां देर रात तक चलती रही. यहां तक की शहर के कई स्थानों पर क्लबों द्वारा भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े ही उत्साह के साथ किया जायेगा, जिसको लेकर क्लब सदस्यों ने भी रविवार सुबह से ही अपनी तैयारियां में लगे रहे, जो रात भर चलती रही. पूजा को लेकर बाजार के दुकानदार व्यवसायिक वर्ग के लोग भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. क्लब सदस्यों के द्वारा बाजार से चंदा इकट्ठा कर बड़े ही धूमधाम से सरस्वती पूजा करते आ रहे हैं. जिसका बाजार के दुकानदार भी चंदा देकर भरपूर साथ दिए हैं. ताकि सरस्वती पूजा बेहतर तरीके से हो सके. सरस्वती की प्रतिमा ले जाने के लिए हर मूर्तिकार के यहां श्रद्धालुओं की लगी रही होर, सरस्वती पूजा को लेकर हर वर्ग काफी उत्साहित हैं. मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा गया है, हर कला क्षेत्र मैं शामिल लोग छात्र-छात्राएं हर वर्ग मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ करते हैं. शहर के कई स्थान है जहां पर पिछले दो महीने से मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा था. पूजा को लेकर कई श्रद्धालु 10 दिन पूर्व ही प्रतिमा की अग्रिम बुकिंग किए हुए थे. पूजा से एक दिन पूर्व रविवार को सभी अपने-अपने प्रतिमा को ले जाते दिखे. बाजार में भी छोटी-छोटी प्रतिमा की बिक्री हुई, जिसकी खरीदारी लोगों ने की. प्रतिमा ले जाने को लेकर हर मूर्तिकार के यहां लोगों की होर लगी रही. शहर के शिव मंदिर चोक, रामकिशन मिशन स्कूल रोड, इंदौर स्टेडियम परिसर, अनाथालय रोड आदि स्थानों पर मूर्तिकार के यहां लोगों की भारी भीड़ लगी रही, सभी पूजा स्थल पर रात के 12:00 बजे मां सरस्वती की मूर्ति को बिठाया जाएगा, और सुबह पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी. फलों की खरीदारी को लेकर पूरे बाजार में लोगों की उमड़ी भीड़ शहर के न्यू मार्केट, बड़ा बाजार में सरस्वती पूजा को लेकर प्रसाद के रूप में फलों की खरीदारी को लेकर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. सोमवार को सरस्वती पूजा होने के कारण सभी रविवार के दिन पूजा की सामग्री और फलों की खरीदारी को लेकर बाजार निकले हुए थे. जहां खरीदारी के लिए भीड़ इतनी ज्यादा रही कि शहर का न्यू मार्केट रोड, और बड़ा बाजार रह रह कर जाम की स्थिति भी बनती रही. पूरा बाजार फलों से सजा हुआ रहा. जहां लोगों ने मां सरस्वती को प्रसाद चढ़ाने के लिए अपने अपने हिसाब से फल की खरीदारी की. इसके अलावा पूजा सामानों की दुकान पर भी लोगों की भारी भीड़ रही, देर शाम तक लोग बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी करते रहें. पूजा को लेकर इन मूल्य पर मिले फल बैर 40 से 50 रु किलो गाजर 30 से 40 रु किलो मिश्रीकंद 30 रु किलो नारंगी 50 से 60 रु किलो अमरुद 50 से 60 रु किलो शकरकंद 30 रु किलो सेब 100 से 120 रु किलो, नाशपाती 200 रु किलो केला 30 से 50 रु दर्जन अंगूर 120 रु किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है