पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव का शनिवार को हो गया था निधन
मनसाही. प्राणपुर विधानसभा से विधायक एवं पथ निर्माण मंत्री बने महेंद्र नारायण यादव (82) का निधन शनिवार की दोपहर बिनोदपुर कटिहार आवास में हो गया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. इनका इलाज दिल्ली से चल रहा था. अपने आवास कटिहार में रह रहे थे. शनिवार की दोपहर को निधन हुआ. उनके चाहने वाले बिनोदपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. पूर्व मंत्री पांच बार विधायक बने तथा एक बार पथ निर्माण राज्य मंत्री भी बने थे. रविवार की सुबह के 10 बजे पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव का पार्थिव शरीर मोहनपुर पंचायत के छोटी मोहनपुर अपने गृह आवास लाया गया. जहां पर सभी दल के के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मालूम हो की पूर्व पथ निर्माण मंत्री 1962 से 1965 के बीच एलएलबी की पढ़ाई की. इनके उपरांत 1965 से वकालत शुरू कर दी एवं 1967 में उन्होंने छात्र राजनीति में अपना कदम रखा. 1977 में पहली बार कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा का गठन हुआ, जहां पर जनता पार्टी से टिकट मिला पहली बार में ही जीत हासिल कर विधायक बने. इनके बाद 1990 में जनता दल से चुनाव लड़े जीत का परचम लहराया. 1995 में चुनाव लड़े जीत का परचम लहराया. 1997 में पथ निर्माण राज्य मंत्री बिहार सरकार में बने. 2005 में दो बार चुनाव हुए दोनों बार जीत का परचम लहराया. 1990 में खादी बोर्ड के चेयरमैन बने. पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने संघर्ष की झांकी एवं संघर्ष की झांकी पार्ट 2 का भी विमोचन किया था. अपने संघर्ष की कहानी किताबों में लिखी थी. पूर्व मंत्री प्रखर समाजवादी नेता थे. पूर्व मंत्री ने पिछड़ी जाति एवं सबसे नीचे के जाति के उत्थान के बारे में हर वक्त कार्य किया. बता दे महेंद्र नारायण यादव दो भाई में सबसे बड़े थे. उनकी चार पुत्री है. उनकी मृत्य से क्षेत्र के लोगों में आहत है. इस दौरान फुलहरा गांव के निवासी रामदास मंडल ने कहा कि यह एक प्रखर समाजवादी नेता थे. इन्होंने अपने जीवन में सिर्फ आम जनता के लिए जीते थे. रविवार की सुबह के 10 बजे जैसे ही पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर मोहनपुर पहुंचा. उनके चाहने वाले अंतिम दर्शन करने पहुंचने लगे. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान, जाप के प्रखंड अध्यक्ष आजाद कुमार यादव, संजीव कुमार, विजय कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, लाल बहादुर यादव, कुमार शेखर, प्रियंक कुमार, रत्नेश कुमार निराला, कुमार यादव, अंकित कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे. इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अशोक झा, अजय कुमार दास, प्रदीप कुमार सिंह, राजेंद्र मंडल, अमित कुमार शाह, रंजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है