महाकुंभ स्नान के लिए रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
महाकुंभ स्नान के लिए रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
– भीड़ के आगे रेल प्रशासन दिखी बेबस कटिहार माघी पूर्णिमा को लेकर विद्या मंगलवार को कटिहार रेल मंडल से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी थी. हालांकि प्रयागराज में महा कुंभ मेला के दौरान कटिहार सहित सीमांचल से जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती थी. लेकिन मंगलवार को महाकुंभ स्नान के रेल अप्रत्याशित भीड़़ उमड़ पड़ी. भीड़़ को नियंत्रित करने के लिए रेल पुलिस के अधिकारी एवं आरपीएफ प्लेटफॉर्म पर तैनात थे. माइकिंग कर श्रद्धालुओं से शांति पूर्वक तथा आरक्षित कोच व बर्थ वाले सीट छोड़कर बैठने की अपील की जा रही थी. अप्रत्याशित भीड़़ के कारण रेल प्रशासन भी बेबस दिख रहे थे. बताते चले कि प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने के लिए पूरा देश संगम स्थल पर उमड़ रहा है. ऐसे में जोगबनी से वाया कटिहार, प्रयाग राज जाने वाली ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में इस ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी सफर कर रहे हैं. इसके बाद कटिहार सहित सीमांचल के अन्य जिलों के श्रद्धालु बहुतायत संख्या में कटिहार पहुंचे और ट्रेन में जबरन चढ़ने का प्रयास किया. आरक्षित कोच, एसी आरक्षित कोच में भी श्रद्धालु सफर करने के लिए सवार होने लगे. हालांकि रेल प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहे थे कि आरक्षित कोच में सफर न करें. बावजूद बेकाबू भीड़ के आगे में प्रशासन विफल नजर आ रही थी. श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित फिर को देखते हुए कई कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी मज़बूरी में ट्रेन छोड़ना पड़ा. हालांकि अधिकारी और रेल पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी रही. श्रद्धालुओं को आरक्षित कोच में सफर करने से रोकते रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है