14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारीडीह शिव मंदिर व हरखा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की थी पुख्ता तैयारी

हसनगंज. प्रखंड क्षेत्र में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर ऐतिहासिक शिव मंदिर भारीडीह व हरखा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐतिहासिक हरखा शिव मंदिर में प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने दान स्वरूप घंटी लगाया. षष्टम वित्त आयोग से शिव मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य जल्द ही कराया जायेगा. भारीडीह ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल की कामना की. काफी लोग यहां बाबा को जल चढ़ाने पहुंचते हैं.

गोरखनाथ धाम पहुंचे डीडीसी, विधि व्यवस्था का लिया जायजा

बलिया बेलौन. श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर अंतिम सोमवारी के मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किये. साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह के महान आयोजन में प्रशासन, पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ कमेटी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव, अक्षय सिंह, कविंद्र प्रसाद सहित सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर डीडीसी का स्वागत किया.

नगर मुख्य पार्षद ने सावन कांवरिया मेला सफल होने पर दी बधाई

मनिहारी. मनिहारी गंगा घाट पर सावन कांवरिया मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. गंगा घाट पर पिछले चार दिनों में लगभग छह लाख से अधिक कांवरिया मनिहारी पहुंचे थे. गंगा घाट से जल भर कर रवाना हुए. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ और एसडीपीओ मनोज कुमार सावन पूर्णिमा मेला को लेकर लगातार मनिहारी गंगा तट सहित मुख्य सड़क का जायजा लेते रहे. नगर पंचायत की ओर से काफी सुविधा दी गयी. नगर मुख्यपार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव भी लगातार गंगा घाट व आंबेडकर चौक पर कैंप किये हुए थे. नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान भी जायजा लेते रहे. नगर मुख्यपार्षद ने निजी कोष से सेवा शिविर भी गंगा घाट पर लगाया. सभी के सहयोग से यह सफल हुआ. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने अनुमंडल प्रशासन को बधाई दिए. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मेडिकल टीम, पुलिस बल, ग्राम रक्षा दल, सिविल डिफेंस वोलंटियर, पूजा समिति के वोलंटियर, नगर पंचायत के सफाई कर्मी, युवाओं सहित समस्त मनिहारी अनुमंडल वासियों को सहयोग के लिए बधाई दिए. नगर उपमुख्यपार्षद शुभम कुमार पोद्दार, नगर पार्षद गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, पंकज यादव, संजय सिंह, तोफेज, सरोज यादव आदि ने अनुमंडल प्रशासन के साथ – साथ नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव को बधाई दिया है.

अंतिम सोमवारी को शिवालयों में रही भीड़

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला, बस्तौल, धरहण, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, साहजा, कैहुनिया, केवाला, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज एवं गौरीपुर पंचायतों में दर्जनों महिला एवं बोल बम कांवरियों व श्रद्धालुओं ने सावन माह के अंतिम सोमवारी पर शिवालियों ने जलाभिषेक किया. सभी शिव मंदिरों में भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें