शहर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिरों में दिनभर होती रही पूजा-अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:51 PM

कटिहार. सावन के तीसरे सोमवार को शहर के सभी शिवालय में भक्त भगवान शिव से अपनी अर्जी लगाने पहुंचे. शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ लगी रही. भगवान शिव के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया. तीसरी सोमवारी को लेकर गंगा घाट से कई बम जल भरकर सुबह जल अभिषेक करते नजर आये. सुबह से ही शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर में सबसे ज्यादा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं की भीड़ लगी रही. शहर के शिव मंदिर चौक स्थित शिव मंदिर, खुबेश्वर मंदिर, हवाई अड्डा स्थित शिव मंदिर, बाटा चौक स्थित शिव मंदिर, दौलत राम चौक स्थित शिव मंदिर, जीआरपी चौक स्थित शिव मंदिर, बीएमपी-7 स्थित शिव मंदिर, अनाथालय रोड शिव मंदिर आदि में जलाभिषेक करने के बाद भगवान शिव से सभी ने सुख शांति समृद्धि का वरदान मांगा. इध्अर तिम सोमवारी को लेकर अभी से कुछ मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा तैयारियां चल रही है. साथ ही कई स्थानों पर कांवरियों सेवा को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई है. कई शिव मंदिरों में इस बार रात्रि जागरण भजन कीर्तन का भी आयोजन होने वाला है.

भारीडीह शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के भारीडीह ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. पूरे मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. मौके पर सोमवारी को लेकर कुमारी कन्याओं सहित सौभाग्यवती महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही कुंवारी कन्याएं सहित महिलाएं फूल, बेलपत्र आदि के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना में जुटे हुए दिखें. मौके पर भारीडीह मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां मांगी गई हर मुराद बाबा के दर्शन के साथ ही पूरी हो जाती है. साथ ही शिव मंदिर प्रांगण में सोमवारी के अवसर पर कई तरह की दुकानें सजी हुई है.

मनिहारी गंगा घाट पर सावन सोमवारी को पहुंचे श्रद्धालु

मनिहारी. सावन की तीसरी सोमवारी को मनिहारी गंगा घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. गंगा जल लेकर गये. शिव मंदिर में जलाभिषेक किये. गंगा घाट पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त थे. एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर मौजूद थी. गंगा घाट पर गोताखोर मौजूद थे. सावन सोमवारी को लेकर मनिहारी के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना किये. शिव भक्ति गीत संगीत से माहौल भक्तिमय था. गंगा घाट पर एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम मुस्तैद थी. कटिहार जिले के अलावे अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया समेत पडोसी देश नेपाल से श्रद्धालौ पहुंचे थे. मनिहारी गंगा घाट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. श्रद्धालुओं से बेरकडिंग के भीतर स्नान करने की अपील कर रहे थे. गंगा घाट पर मनिहारी बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पुलिस अंचल निरीक्षक रामचंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version