26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़

मनिहारी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने की पूजा

मनिहारी. सावन की पहली सोमवारी को मनिहारी गंगा घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मनिहारी गंगा तट पर स्नान कर पूजा-अर्चना किया. मनिहारी गंगा घाट पर भव्य शिव प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किये. इसके बाद अपने- अपने कांवर में गंगा जल भर रवाना हुए. गंगा तट पर स्नान कर पूजा अर्चना कांवरियों ने की. मनिहारी गंगा तट पर महिला कांवरियों की संख्या अधिक थी. इस वर्ष महिला बम काफी संख्या में आ रही है. कांवरिया निजी वाहन सहित ट्रेन से श्रद्धालु मनिहारी पहुंचते रहे. गंगा तट पर श्रद्धालु के पहुंचने से माहौल भक्तिमय बना रहा. कांवरियों ने अपने अपने कांवर में गंगा जल भरकर गोरखनाथ धाम, सहित विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते है.

जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लगी रही भीड़

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत के शिव मंदिरों में सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर भारी संख्या में कुंवारी कन्याएं, महिला व युवकों ने जलाभिषेक किया. प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला बस्तौल, धरहण, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, साहजा, कैहुनिया, केवाला, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज एवं गौरीपुर पंचायतों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हुए युवती सुप्रिया भारती, प्रीति, सोनम व लक्ष्मी कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने जलाभिषेक किया.

मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु

अमदाबाद. प्रखंड में सावन के प्रथम सोमवार को विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया. सावन के प्रथम सोमवारी को लेकर विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ उमड़ गयी थी. सबसे अधिक भीड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्वती शिव मंदिर एवं पार्वती शिव जोड़ा मंदिर चौक चामा में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर एवं पार्वती मंदिर के पुजारी प्रधान गोस्वामी ने बताया कि प्रथम सोमवारी को करीब 25 हजार से अधिक शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया.

सावन की पहली सोमवारी पर शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फलका. सावन की पहली सोमवारी को लेकर फलका प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना किये. ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भगवान शिव की जलाभिषेक को लेकर खासकर महिलाएं व बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. देवों के देव महादेव की पूजा बेलपत्र,फूल, भांग, आक,धथुरा,चंदन,धूप आरती से विशेष पूजा- अर्चना की गयी. पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिवालयों में शिव भजन की गूंज से पूरा परिक्षेत्र भक्तिमय बना रहा. जल चढ़ाने के लिए शिव भक्त अति उत्साहित दिखे. प्रखंड मुख्यालय समीप शिव मंदिर, पोठिया, मोरसंडा, छोटी चातर, फुलडोभी, घंघेली, भंगहा, लोहनी, बरेटा, रहटा, बभनी, आदि जगहों के मंदिरों में गांगा जल व दूध से जलाभिषेक किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें