कन्या उत्थान योजना से वंचित छात्राओं की लग रही भीड़
कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को मिलने वाली पचास हजार राशि के लिए केबी झा कॉलेज में फॉर्म भरने से लेकर जांच कराने को लेकर भीड़ उमड़ रही है
कटिहार. कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को मिलने वाली पचास हजार राशि के लिए केबी झा कॉलेज में फॉर्म भरने से लेकर जांच कराने को लेकर भीड़ उमड़ रही है. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान ने बताया कि कन्या उत्थान योजना का लाभ वैसे छात्राओं को दिया जाता है. जिन्होंने स्नातक उत्तीर्ण किया है. इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि पूर्व में समाप्त हो गयी है. इस योजना के लाभ लेने से आवेदन करने से वंचित रह जाने के कारण एक मौका दिया गया है. तिथि को बढ़ाकर अब चार अगस्त तक कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को अब पचास हजार रुपये की राशि दी जाती है. सत्र 2018-19, 2019-22 और 2020-23 में उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल विलंब से जारी होने के कारण अधिकांश छात्राएं इस योजना के लिए पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने से वंचित रह गयी थीं. उनलोगों को चार अगस्त तक पोर्टल पर अपलोड करने के लिए समय दिया गया है. इसी को लेकर केबी झा कॉलेज में छात्राएं अपने आवेदन व फॉर्म को जांच कराने पहुंच रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है