कटिहार. अंक पत्र व औपबंधिक प्रमाण पत्र लेने को लेकर सोमवार को इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की डीएस कॉलेज में भीड़ जुट गयी. भीड़ इतनी हुई थी कॉलेज प्रबंधन को अतिरिक्त कर्मियों को लगाना पड़ा. भीड़ को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन की ओर से तीन काउंटर बनाकर कला, विज्ञान और वाणिज्य का अंकपत्र व औपबंधिक प्रमाण पत्र वितरण करना पड़ा. मालूम हो कि इससे पूर्व इंटर कला, वाणिज्य और विज्ञान विषय के अंकपत्र व औपबंधिक प्रमाण पत्र पहले बीएड विभाग में उसके बाद पुस्तकालय में बांटा गया. दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को अचानक छात्रों की भीड़ पुस्तकालय में उमड़ गयी. जिसके कारण अतिरिक्त कर्मी को लगाकर प्रमाण पत्र बांटा गया. प्रधान सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि अलग-अलग विवि में नामांकन को लेकर छात्रों के चयन लिस्ट जारी होने और दो दिनों तक कॉलेज में अवकाश रहने के बाद सोमवार को अचानक छात्रों की भीड़ काफी बढ़ गयी. इसको देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाकर इंटर अंक पत्र व औपबंधिक प्रमाण पत्र बंटवाना पड़ा. कला के लिए दो कर्मी को पुस्तकालय में लगाया गया. विज्ञान व वाणिज्य में भी दो कर्मी को लगाकर छात्रों को इंटर अंकपत्र व औपबंधिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि तीनों संकाय से करीब 1300 छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र बंटना है. अब तक करीब साठ प्रतिशत छात्र- छात्राओं ने अपना अंकपत्र व औपबंधिक प्रमाण पत्र को ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है