डीएस कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों की उमड़ रही भीड़

छात्राओं के लिए बनाया गया अलग काउंटर

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:58 PM

कटिहार. इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर डीएस कॉलेज में छात्रों की भीड़ उमड़ रही है. मालूम हो कि डीएस कॉलेज में इंटर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 18 से 22 सितंबर तक समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा फॉर्म भरने में छात्राओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो संजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा फॉर्म के लिए कॉलेज कार्यालय से परीक्षा प्रपत्र एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त कर उसकी एक छाया प्रतिलिपि कराने के बाद उसे सही सही एवं साफ-साफ छात्र-छात्राएं स्वयं भरें. जब वे लोग संतुष्ट हो जायें. तभी प्रविष्टि सही भरा गया है. उसके बाद मूल परीक्षा प्रपत्र पर भर लें. परीक्षा प्रपत्र के साथ दोनों वर्ष का नामांकन रसीद, इंटिमेशन लेटर, मैट्रिक उत्तीर्णता का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक एकाउंट नंबर के साथ जमा करना है. उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रपत्र एवं रजिस्ट्रेशन कूपन के लिए कला संकाय के लिए रोहित कुमार यादव, विज्ञान संकाय के लिए शुभम कुमार, वाणिज्य संकाय के लिए तौफिक केवल छात्रों के लिए लगाये गये हैं. जबकि सभी संकाय की छात्राओं के लिए नीतीश भारद्वार एवं मीनाक्षी कुमारी को लगाया गया है. जबकि कैश काउंटर पर कला संकाय के लिए सुधीर रमाणी, विज्ञान संकाय के लिए संदीप कुमार सिंह झा एवं वाणिज्य संकाय के लिए नीतेश कुमार को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version