काढ़ागोला गंगा घाट पर माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ेगी भीड़

काढ़ागोला गंगा घाट पर माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ेगी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:12 PM

– प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने तैयारी का लिया जायजा सजने लगी है दुकानें, पवित्र गंगा नदी स्नान घाट है सुरक्षित बरारी प्रखंड का अति प्राचीन काढ़ागोला गंगा घाट पर 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा गंगा स्नान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. स्थानीय प्रशासन अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, दक्षिणी भण्डारतल के मुखिया इब्राहिम, पूर्व समिति सदस्य संजय आदि ने पैदल चलकर पूरे घाट का निरीक्षण किया. घाट एवं गंगा स्नान स्थल गंगा नदी का निरीक्षण कर सीओ ने बताया कि स्नान के लिए पवित्र गंगा नदी का किनारा सुव्यवस्थित हैं. फिर भी बेरिकेटिंग स्नान घाट पर लगाने एवं चेंजिंग रूम व शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी. सीओ एवं एसएचओ ने बताया कि काढागोला गंगा घाट सुरक्षित जाने का मार्ग बरारी हाट से सिवाना रेल अन्डरपास से घुसकी मोड़ हुसैना इंट भट्ठा उचला मोड़ पर बांध पर गाड़ी पार्किंग कर बगल में गंगा स्नान घाट पर जाना हैं. काढागोला गंगा घाट से वापसी सीधे गंगा दार्जलिंग सड़क से फूलवरिया एवं डुमर एनएच पकड़ सुरक्षित निकल सकते हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. गंगा स्नान श्रद्धालुओं के लिए काढ़ागोला घाट पर काफी सुविधा जनक व्यवस्था है. प्रातः काल गंगा स्नान करने वालों को सीधी गंगा दार्जलिंग सड़क से घाट पर जाया जा सकता है. माघ पूर्णिमा गंगा स्नान सह माघ मेला को लेकर बाहर से आई दुकानें सजने लगी है. मौके पर पूर्व उपमुखिया अखिलेश यादव, संतोष यादव सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version