कुरसेला नववर्ष 2025 को यादगार बनाने के लिए युवाओं ने खास तैयारी कर रखी है. युवा वर्ग अलग-अलग स्थानों पर पिकनिक मनाने व सैर सपाटा करेंगे. कुरसेला में कई मनोरम स्थल हैं. इन स्थलों पर आकर प्राकृतिक छटा में नया साल के उमंग को बढ़ाया जा सकता है. प्रत्येक वर्ष के भांति इन जगहों पर नव वर्ष पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. पिकनिक स्पॉट में गंगा कोसी के त्रिमोहनी संगम का पर्यटन स्थल और कोसी नदी किनारे बना गाइड बांध के बीच बना झील शामिल है. नया साल पर यहां पिकनिक मनाने वालों को आनंद से अभिभूत कर जाता है. त्रिमोहनी संगम तट की एनएच 31 से दुरी लगभग चार किलोमीटर के करीब है. गंगा कोसी नदियों का अविरल प्रवाह के बीच प्रकृतिक का शांत स्वच्छ हवा पक्षियों के गुंजती आवाज मन को मोह ले जाती है. इसी के समीप राष्ट् पिता महात्मा गांधी के स्मृति में बनाया गया पर्यटन केन्द्र है. जिसका भम्रण कर उमंग को कई गुणा बढ़ा जाता है. इसी तरह एनएच 31 कबीर मठ से लगभग एक किमी के दुरी पर अवस्थित कोसी नदी किनारे गाइड बांध से घिरा एक बड़ा झील है. पेड़ों से घिरा इस झील की छटा अनुपम है. प्रत्येक वर्ष नया साल पर पिकनिक मनाने वालों की इन स्थलों पर भीड़ उमड़ती है. इस वर्ष नये साल में काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचेंगे. जिसकी तैयारी युवाओं ने कर रखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है