सीएस ने पिकू वार्ड का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

सीएस ने पिकू वार्ड का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:59 PM

कटिहार सदर अस्पताल में पिकू वार्ड का शुभारंभ के बाद वहां बच्चों का इलाज शुरू हो गया है. पिकू वार्ड में अभी सात बच्चे एडमिट हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. बच्चों को बेहतर इलाज वार्ड में मिल रहा या नहीं, इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने पिकू वार्ड का जायजा लिया. सिविल सर्जन के साथ प्रभारी डीपीएम डॉ किसलय कुमार तथा अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह मौजूद रहे. वार्ड पहुंचने के बाद सिविल सर्जन ने एडमिट हुए बच्चों के अभिभावकों से वार्ड में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. इसके बारे में उनसे पूछताछ की. साथ ही साफ-सफाई को लेकर खासकर दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर समय-समय पर डॉक्टर वार्ड का राउंडअप करें. इसको लेकर भी निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने कहा की पिकू वार्ड में जो भी सेवा बच्चों को मिलती है. वह सभी सेवा बहुत जल्द बच्चों को प्रदान किया जायेगा. वेंटीलेटर पर रख गंभीर बच्चों का भी इलाज मुमकिन हो सके. इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि सारी संसाधनों को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है. जैसे ही सभी कर्मियों को पूरा किया जायेगा वार्ड में हर सेवा बच्चों को मिलनी शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version