डॉ शीला के सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यकम का हुआ आगाज

दो सत्रों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:55 PM

डीएस कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन परिषद आईक्यूएसी के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम परिषद द्वारा शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम दो सत्रों में संचालित हुई. प्रथम सत्र रंगारंग कार्यक्रम और द्वितीय सत्र कवि सम्मेलन के रूप में हुई, रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शीला कुमारी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के द्वारा की हुई. विजेता, निखत परवीन, नूरानी परवीन, निखत गुल और सना परवीन ने गायन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का सफल संचालन उदू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनवर हुसैन ने की. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन की शुरूआत प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह की कविता से हुई. उन्होंने ग्राम्य जीवन के प्रति उनके स्वाभाविक आकर्षण और मधुर स्मृतियों को व्यक्त किया. ललित नारायण मिथिला विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा.,डीएस कॉलेज के भौतिकी विभाग के डॉ स्वामीनंदन ने अपनी कविता का पाठ किया. इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कॉलेज की छात्रा अंशु झा के द्वारा बनाया गया कबीर दास का एक पोस्टर रहा जो बिलकुल सजीव प्रतीत हो रहा था. सभी ने उनके इस सराहनीय कला की प्रशंसा की. आईक्यूएसी की संयोजिका डॉ वीणा रानी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्वामिनंदन ने किया. मौके पर डॉ एए ओंकार, शंभू कुमार यादव, सुधीर रमाणी, अमर प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, नीतीश कुमार, कॉलेज के अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version