katihar news : पीजी नामांकन को जारी मेरिट में कट ऑफ मार्क्स नहीं रहने पर नामांकन कार्य रोकवाया
- करीब एक घंटे के बाद विवि से कट ऑफ मार्क्स भेजे जाने पर नामांकन कार्य हुआ शुरू
कटिहार. पीजी नामांकन को विवि पीयू द्वारा जारी चौथी मेधा सूची में कट ऑफ मार्क्स नहीं रहने के कारण डीएस कॉलेज में छात्र व छात्रा संगठनों ने इसका विरोध कर नामांकन कार्य को बाधित कर दिया. मालूम हो कि पूर्णिया विवि द्वारा पीजी 2024-26 में नामांकन को लेकर चौथा मेधा सूची के तौर पर डीएस कॉलेज में 100 छात्र-छात्राओं का अलग-अलग विषयों में नामांकन के लिए बुधवार को करीब 12 बजे सूची भेजी गयी. छात्राें द्वारा नामांकन फॉर्म जांच कराते समय मेधा सूची में कट ऑफ मार्क्स का कॉलम नहीं रहने पर आक्रोशित होकर करीब एक बजे के बाद प्राचार्य कक्ष में पहुंचकर विरोध जताया. इस दौरान करीब पौने घंटे नामांकन को रोकवा दिया गया. प्राचार्य के आदेश पर छात्रों से इसके लिए आवेदन लेने के बाद विवि को भेजी गयी. करीब एक घंटे के अंदर विवि द्वारा कट ऑफ मार्क्स के साथ डीएस कॉलेज भेजा गया. तब जाकर नामांकन कार्य शुरू कर दिया गया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए मूल अंक प्रमाण पत्र साथ लाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. नामांकन फाॅर्म जांच के बाद ही नामांकन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है