मनिहारी साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने डिजिटल अरेस्ट को लेकर मनिहारी में जागरूकता अभियान चलाया. साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट के खतरों पर चर्चा किया. साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि साइबर अपराधी फर्जी कॉल, वीडियो कॉल और लिंक भेजकर लोगों को ठग रहे हैं. खुद को पुलिस अधिकारी, जज या वकील बताकर फर्जी गिरफ्तारी नोटिस या वारंट भेजते हैं. डराकर राशि ऐंठने की कोशिश करते हैं. फर्जी लिंक और एपीके फाइल ये मोबाइल फोन हैंक कर निजी जानकारी चुरा लेते है. वीडियो कॉल ठगी में अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग का प्रयास किया जाता है. किसी भी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें. अपने बैंक डिटेल्स और ओटीपी किसी से साझा न करें. फर्जी गिरफ्तारी नोटिस पर डरने के बजाय इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. साइबर ठग से सतर्क रहने की अपील किये. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कोई भी समस्या हो. तो तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है