टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में डगरूआ ने बंधन बैंक को छह विकेट से हराया

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में डगरूआ ने बंधन बैंक को छह विकेट से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 5:56 PM

कदवा. कदवा के ऐतिहासिक मैदान में रविवार को देवानंद झा मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने फीता काटकर किया. क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डगरूआ बनाम बंधन बैंक के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर बंधन बैंक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में महज 88 रन की स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दौर में ही महज 12 रनों की स्कोर पर डगरूआ की टीम ने तीन विकेट खो दिया. पारी को संभालने के लिए राइट हैंड बेस्टमैन मौज खान बल्लेबाजी करने के लिए आये. जिन्होंने पारी को संभालते हुए मात्र 13 गेंदों में 51 रनों की शानदारी पारी खेल कर डगरूआ की टीम को जीत दिलायी. इस प्रकार डगरूआ की टीम ने चार विकेट खोकर दसवें ओवर में बड़े आसानी से 88 रनों का पीछा कर जीत हासिल कर लिया. मौज खान अपने शानदार पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. कदवा की ऐतिहासिक मैदान में स्मृति देवानंद झा की यादों में उनके पुत्र समाजसेवी बमबम झा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. देवानंद झा अपने जवाने के शानदार क्रिकेटर थे. देवानंद झा का मनपसंद खेल क्रिकेट था. उन्होंने गली क्रिकेट की दुनिया में ख्याति प्राप्त किया था. जिसकी यादों को ताजा रखने के लिए प्रत्येक वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर उनको याद किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version