डेयरी व वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र
10 दिनों से प्रतिभागियों का चल रहा था प्रशिक्षण
कटिहार. जिले के मनसाही में स्थित आरसेटी में दस दिवसीय डेयरी व वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सह बैंकिंग प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी अमरेश कुमार कहा कि योजना को और भी प्रैक्टिकल बनाने कि आवश्यकता है. उन्होंने प्रतिभागियों से इस संबंध में बातचीत की. प्रतिभागी मीशा सिंह ने बताया कि उनका ब्रीड फार्मिंग संबंधी योजना है. जिसकी लागत दो करोड़ है. अन्य प्रतिभागी संतोष कुमार यादव ने बताया कि अभी वर्तमान में उसके पास आठ देशी नस्ल की गाय है. इस प्रशिक्षण से उसे काफी नयी जानकारियां सिखने को मिली और भविष्य में उसकी योजना है कि स्वयं का एक डेयरी फार्म खोले. जिला अग्रणी प्रबंधक एमके मधुकर ने बैंकिंग संबंधी बातचीत की और उन्हें विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. संस्थान के निदेशक सुरज प्रकाश ने बताया कि इस संस्थान में और भी विभिन्न तरह के प्रशिक्षण नि:शुल्क दी जाती है. सभी प्रशिक्षनार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस आरसेटी की ओर से दी जाने वाली प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी अपने गांव तथा आस-पास के इलाके में दे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रशिक्षण का लाभ ले सके. इस अवसर पर फैकल्टी रंजीत कुमार, कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार तथा कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है