14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की वजह से आम-लीची के साथ-साथ हरी सब्जियों को नुकसान

गर्मी की वजह से आम-लीची के साथ-साथ हरी सब्जियों को नुकसान

गेड़ाबाड़ी. जिले के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी और लू की वजह से लोग परेशान हैं. इस भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण पेड़-पौधे को भी नुकसान हो रहा है. गर्मी और तेज धूप से आम और लीची के साथ-साथ हरी सब्जियों की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी एवं हिट वेब से पेड़-पौधों पर भी शामत आ गयी है. गर्मी एवं तेज धूप की वजह से आम, लीची एवं हरी सब्जी की फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हो रहा है. सामान्य से अधिक ठंड, कभी अधिक गर्मी तो कभी बेमौसम बारिश से आम जीवन से लेकर कृषि भी प्रभावित हो रही है. इस बार अप्रैल के महीने में ही मौसम के बदले हुए मिजाज को देखा जा सकता है. मंगलवार को तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. आगे भी इसी तरह की गर्मी का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया गया है. हरी सब्जी के किसानों ने बताया कि तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी के कारण खेतों में लगे हरी सब्जी का लत झुलस रहा है और फूल भी टूट कर गिर रहा है. जिस तरीके से हरी सब्जी के फसल में पैदावार होनी चाहिए थी, भीषण गर्मी एवं आग उगलती धूप के कारण वैसा पैदावार नहीं हो पा रहा है. करेला की खेती कर रहे किसानों ने बताया कि बड़ी उम्मीद के साथ इस वर्ष भारी पैमाने पर करेला की खेती की थी. उम्मीद थी कि इस बार करेला की खेती से किसानों को बेहतर मुनाफा हो पाता. मगर तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी के कारण पाल रखे सभी सपने चकनाचूर हो गए हैं. किसानों ने बताया कि बड़ी उम्मीद के साथ महाजनों से कर्ज उधार कर करेला की खेती किए थे. मगर तेज धूप एवं गर्मी के कारण करेला का लत सूखकर बर्बाद होने लगा है. आम एवं लीची उत्पादन कम होने की संभावना तापमान में बढ़ोतरी को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक आम और लीची के बागान में नमी बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें