मसूर प्रत्यक्षण अंतर्गत बीज वितरण नहीं करने पर डीएओ ने पूछा स्पष्टीकरण

पोर्टल पर प्रवृष्टि आंकड़ा के अवलोकन के बाद वितरण शून्य पर उठाया कदम

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:43 PM

कटिहार. एनएफएसएम मसूर प्रत्यक्षण अंतर्गत बीज वितरण नहीं करने पर डीएओ मिथिलेश कुमार ने विभिन्न प्रखंडों के कृषि समन्वयक, तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक को शोकॉज किया है. साथ ही 23 नवंबर की संध्या पांच बजे तक मसूर प्रत्यक्षण का बीज शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बीज वितरण लंबित पाये जाने की तिथि तक उन सभी को अनुपस्थित मानते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन, मानदेय कटौती करने की बात कही गयी. 23 नवम्बर को कटिहार प्रखंड के गरभैली के कृषि समन्वयक अमरनाथ कुंदन, बरारी के सुखासन विशनपुर के दीपक कुमार, सकरैली के जय कुमार ज्योति, बलरामपुर के मुरारी कुमार, बलरामपुर के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरदीप कुमार, बलरामपुर के बिजौल के कृषि समन्वयक सपन कुमार, कदवा बेनीजलालपुर के अमित कुमार, भोगांव के अजय कुमार, धपरसिया के अभिषेक कुमार एवं निस्ता के कृषि समन्वयक मुकेश कुमार को एक पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. जारी पत्र में बताया गया है कि रबी वर्ष 2024-25 में एनएफएसएम टीआरएफए मसूर प्रत्यक्षण कलस्टर अंतर्गत बीज वितरण के लिए पंचायत का चयन किया गया. लक्ष्य के अनुरूप प्रखंडों में बीज की आपूर्ति की गयी है. 22 नवम्बर को पोर्टल पर प्रवृष्टि आंकड़ा के अवलोकन के बाद बीज वितरण शून्य पाया गया है. इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि इनलोग अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह हैं. किन परिस्थिति में अभी तक इन लोगाें द्वारा बीज वितरण नहीं किया गया है. स्पष्ट करने को कहा गया है. साथ ही 23 नवंबर संध्या पांच बजे तक मसूर प्रत्यक्षण का बीज शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करेंगे अन्यथा ये समझा जायेगा कि ये लोग अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित हैं. बीज वितरण लम्बित पाये जाने की तिथि तक अनुपस्थित मानते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन, मानदेय की कटौती की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version