समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएओ ने पूछा शोकॉज

उचित जावब नहीं मिलने पर की जायेगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:51 PM

कटिहार. समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कटिहार के गाेविंद कुमार, कुरसेला के याेगेंद्र कुमार शर्मा, कृषि समन्वयक कदवा के अभिषेक प्रदीप, समेली के शिवेश कुमार, कुरसेला के रविरंजन कुमार गौतम, मनसाही के अरविंद कुमार, समेली के रंजन पंडित, मनसाही मनीष कुमार, अमदाबाद के निर्मला कुमारी, बारसोई के सकलदीप पासवान, बारसोई के सहायक तकनीकी प्रबंधक सुमन सौरभ, कृषि समन्वयक बलरामपुर के राजेश मिश्रा, सहायक तकनीकी प्रबंधक अमदाबाद के अंबरिश सिंह, आजमनगर के इंद्रजीत कुमार, कदवा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अनंत राज से जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने 21 नवम्बर को एक पत्र जारी कर बताया कि कृषि इनपुट से संबिधित समीक्षात्मक बैठक उनके द्वारा भीसी के माध्यम से आयाेजित की गयी थी. जिसकी सूचना पूर्व में भी सभी को व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से दी गयी थी. लेकिन इस समीक्षात्मक बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे. जिस वजह से आपके पंचायत की समीक्षा नहीं की जा सकी. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए मनमाने ढंग से काम करते हैं. पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समपित करें कि किस परिस्थिति में बिना किसी सूचना के भीसी से अनुपस्थित थे. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version