24 घंटे में उर्वरक नमूना प्रतिष्ठानों से संग्रह करने का डीएओ ने दिया निर्देश

24 घंटे में उर्वरक नमूना प्रतिष्ठानों से संग्रह करने का डीएओ ने दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:30 PM

– कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक के नाम जारी किया पत्र कटिहार सभी कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक को शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने पत्र जारी करते हुए वर्ष 2024-25 में उर्वरक नमूना संग्रह करने का निर्देश दिया है. 11 एवं 19 दिसंबर को कार्यालय के जारी पत्र के प्रसंग में आदेश दिया है कि रबी वर्ष 2024-25 में अकार्बनिक उर्वरक नमूना अपने प्रखंडों एवं पंचायतों से कम से कम दो नमूना उर्वरक प्रतिष्ठानों से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब तक कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा एवं अमदाबाद प्रखंडों को छोड़कर 12 प्रखंडों में अबतक उर्वरक नमूना अप्राप्त है. जिसमें कोढ़ा, फलका, बरारी, समेली, कुरसेला, कदवा, मनिहारी, मनसाही, प्राणपुर, आजमनगर, बारसोई एवं बलरामपुर प्रखंड भी शामिल है. उन्होंने सभी प्रखंडों के कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक को आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर उर्वरक नमूना संबंधित प्रतिष्ठानों से संग्रह करते हुए कार्यालय में भेजें. इसे अतिआवश्यक समझ कर पालन करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version