कोलकाता से ट्रेनिंग लेकर आये किसानों के घर पहुंचे डीएओ

सूखाये जा रहे जूट की पत्तियों का बारीकी से लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:06 PM

कटिहार. एक माह पूर्व आईसीएआर निन्फीट कोलकाता से जूट की पत्तियों से ड्रिंक बनाने को लेकर प्रशिक्षण लेकर आये किसानों के घर गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा अचानक दलन पूरब के किसान रवि शंकर श्रवणे के घर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उपपरियोजना निदेशक शशिकांत झा भी साथ थे. मालूम हो कि दलन पूरब पंचायत से करीब चार किसान जून माह में जूट की पत्ती से ड्रिंक बनाने के लिए प्रशिक्षण को कोलकाता गये थे. जहां उनलोगों को चाय के सामांतरण लीफ ड्रिंक बनाने की विधि से अवगत कराया गया था. साथ ही जूट की पत्तियों को सूखाने के लिए कहा गया था. इन्हीं कार्यो को देखने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी किसानों के घर पहुंचे थे. जहां किसान रविशंकर श्रवणे व पंकज कुमार निराला के सूखाये जा रहे जूट की पत्तियों का अवलोकन कराया गया. इस दौरान ट्रेनिंग में मिली जानकारी से भी किसानों ने डीएओ को अवगत कराया. साथ ही कहा कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को सहायता की जाये तो जिले के जूट किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. इससे नकारा नहीं जा सकता है. किसानों ने डीएओ से भवन व हैवी मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. जिसे गंभीरता पूर्वक सुनते हुए किसानों को कृषि पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया. इस मौके पर कई अन्य किसान भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version