Katihar news : डीएओ ने लिया परियोजना निदेशक आत्मा का प्रभार
आत्मा कार्यालय कार्य के रूके गतिविधि को गति लाने का दिया निर्देश
कटिहार. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने मंगलवार को आत्मा परियोजना निदेशक आत्मा का प्रभार ग्रहण किया. मौके पर शशिकांत झा उप निदेशक आत्मा कटिहार, जिला लेखपाल प्रभाकर कुमार, लेखपाल अफरोज आलम अंसारी, कार्यपालक सहायक कुलदीप कुमार, राकेश कुमार राम कार्यालय के परिचारी सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे. प्रभार लेने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आत्मा के कार्यालय कार्य के गतिविधि रुका हुआ है. उसको अविलंब प्रारंभ करें. जिससे राज्य स्तर पर आत्मा के रिव्यू के समय आत्मा कटिहार का परफॉर्मेंस दिखाई दें. इसके लिए सभी कर्मी को एटीएम एवं सभी प्रखंड स्तरीय लेखपाल अपने-अपने प्रखंड के लक्ष्य को अभिलंब पूरा करें. विपत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें. आत्मा के खर्च का व्यारा अविलंब कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही साथ मेला के लक्ष्य को सभी जिले के किसानों के सहयोग से सफल बनायें. साथ ही उद्यान प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को सभी प्रदर्शन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का मूल्यांकन कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जा सकें. इससे आने वाले समय में किसानों में प्रतिस्पर्धा होगी एवं किसानों के बेहतर कार्य करने में वह सफल हो पायेंगे. इसके लिए कृषि विभाग एवं सभी संबंधित विभाग के द्वारा किसानों को हर समय का कार्यालय के द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा. कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से पाट, मखाना, आम, सब्जी सभी का उपयोग बनाकर एफपीओ बनाकर किसानों को लाभ पहुंचाया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है