10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालसर पंचायत के उपमुखिया चुने गये दशरथ कुमार

पंचायत के 12 वार्ड सदस्यों में 10 ने दिया समर्थन

हसनगंज. प्रखंड सभागार में गुरुवार को कालसर पंचायत में उपमुखिया के रिक्त पद पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित तिथि में उपमुखिया का उपचुनाव कराया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सर्वप्रथम सभी वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक उपरांत दो वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया के रिक्त पद पर उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराया. इसमें शिवकिशोर मंडल व दशरथ कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कराया. नियमाकुल प्रक्रिया पूरी करते हुए मतदान की प्रक्रिया शुरु की गयी. इसमें 12 वार्ड सदस्यों ने मतदान किया. दशरथ कुमार को सबसे अधिक 10 मत प्राप्त हुए. साथ ही शिवकिशोर मंडल को मात्र दो मत ही प्राप्त हुए. सर्वाधिक मत प्राप्त किए दशरथ कुमार को ग्राम पंचायत कालसर का उपमुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. नवनिर्वाचित उपमुखिया को बीडीओ ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उपमुखिया के समर्थकों ने अबीर गुलाल व माला पहनकर नवनिर्वाचित उपमुखिया का स्वागत किया. नवनिर्वाचित उपमुखिया दशरथ कुमार ने बताया कि पंचायत का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

शिशिया के उपमुखिया बने समाइले नवी पप्पू, समर्थकों में खुशी की लहर

बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत के उपमुखिया पद पर गुरुवार को प्रखंड सभाकक्ष में चुनाव प्रेक्षक सह कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण राजेश रंजन, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूरण साह की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गयी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 15 सदस्यों वाली शिशिया पंचायत की उपमुखिया महावती देवी पर अविश्वास लगने पर रिक्त पद उपमुखिया के दो प्रत्याशी समाइले नवी उर्फ पप्पू व बीवी जरीदन निशा ने नामांकन किया. गुप्त मतदान में वार्ड सदस्य एवं मुखिया सविला खातून ने मतदान किया. मतगणना में समाइले नवी को 11 मत व बीवी जरीदन निशा को पांच मत प्राप्त हुए. इस प्रकार समायले नवी उर्फ पप्पू शिशिया पंचायत के उपमुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किये गये. उपसरपंच पद पर हमेदा खातुन पति अब्दुल बसीर निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी. उपमुखिया के निर्वाचन होते हीं समर्थकों ने फूल माला अबीर गुलाल से जमकर स्वागत किया. मौके पर मुखिया सविला खातुन, वार्ड सदस्य महावती देवी, बीवी नूर जहां, नूर आलम, शाहनाज बेगम, गुलशन आरा, जरीदन निशा, शमाईले नवी, माया कुमारी, रंगीना खातुन, सुभाष कुमार, नदीम हुसैन, कहकशां खातुन, नसीम मियां, आशिफ इकवाल, जमालुदीन आदि ने शमाइले नवी को उपमुखिया बनने पर हर्ष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें