डीसीएलआर ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, सीओ को दिये निर्देश
डीसीएलआर ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, सीओ को दिये निर्देश
डंडखोरा भूमि सुधार उप समाहर्ता मंकेश्वर कुमार ने शनिवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर विभिन्नों अभिलेखों की जांच की. अभिलेखों की जांच के बाद डीसीएलआर ने सीओ एवं आरओ को सुधार का निर्देश दिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने सभी संचिकाओं को अद्यतन करने का निर्देश दिया. डीसीएलआर ने बताया कि जांच में कई संचिकाओं को अद्यतन नहीं पाया गया. जिसे अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. नामांतरण तथा परिमार्जन को भी समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान अंचल अधिकारी सादी रऊफ, राजस्व अधिकारी चंदन कुमार सहित अन्य अंचल कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है