सामुदायिक शौचालय व नाला का डीडीसी ने किया निरीक्षण
प्रखंड में विकास से जुड़ी कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अमदाबाद. प्रखंड के दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत मेघु टोला गांव में जिला परिषद मद से निर्मित सामुदायिक शौचालय व नाले का जिला उपविकास आयुक्त अमित कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार मौजूद रहे. मौके पर जिला उपविकास आयुक्त अमित कुमार ने सामुदायिक शौचालय निर्माण से संबंधित जिला परिषद सदस्या प्रतिनिधि प्रताप मंडल से बातचीत की. इसके बाद जिला उप विकास आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान विकास से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि दक्षिणी करिल्लापुर पंचायत के मेघु टोला गांव में जिला परिषद मद से निर्मित सामुदायिक शौचालय भवन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि तिलोकी डारा से मानिक सिंह के घर तक एवं मानिक सिंह के घर से निमाय मंडल के खेत तक सड़क में पीसीसी ढलाई की निर्माण कार्य को लेकर सड़क की निरीक्षण की गयी. उन्होंने आगे बताया कि प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी एवं दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह के साथ बैठक कर स्वच्छता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद प्रखंड कार्यालय से बाहर निकलते समय सिढ़ी से उतरते समय दीवाल पर गुटके खाकर थोक कर फैलाई गयी गंदगी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिये. मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय भवन का निर्माण सात लाख 50 हजार की लागत राशि से एवं नाले का निर्माण 11 लाख रुपये की लागत राशि से की गयी है. मौके पर मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, समाजसेवी चेतन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है