Katihar news : हसनगंज में खेल मैदान निर्माण कार्य का डीडीसी ने किया निरीक्षण
संबंधित पदाधिकारियों को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश
हसनगंज. प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त ने उत्क्रमित उच्च व मध्य विद्यालय हसनगंज में खेल मैदान निर्माण का निरीक्षण किया. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण कराया जाना है. साथ ही खेल मैदान में वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, स्टोर रूम सहित मैदान के अनुसार अन्य खेल को देखते हुए निर्माण कराया जाना है. उन्होंने कहा कि खेल परिसर निर्माण कार्य को लेकर सामग्री गिरना शुरू हो गया है. विभागीय निर्देश आते ही इसका उद्घाटन किया जायेगा. उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को विभाग के निर्देश से अवगत कराते हुए उसके अनुरूप सभी पंचायत में खेल मैदान निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मनरेगा के अन्य महत्वपूर्ण आयामों तथा मानव दिवस सृजन, प्रतिदिन दैनिक मजदूर का कार्य, स-समय मजदूरी भुगतान, आधार सीडिंग, ऐप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों से वार्ता की. मौके पर मनरेगा पीओ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग निर्देश पर सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसको लेकर सभी पीआरएस को दिशा निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर बीडीओ रीना कुमारी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, पीओ राकेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक रवि कुमार, शिवाजी, गिरिश कुमार, डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार सहित कनीय अभियंता व संबंधित कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है