सीएम के कार्यक्रम को लेकर रामपुर में विकास कार्य का डीडीसी ने लिया जायजा

सीएम के कार्यक्रम को लेकर रामपुर में विकास कार्य का डीडीसी ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:04 PM

– डीडीसी ने निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत सरकार भवन में मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. प्रगति यात्रा को लेकर रामपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वहां विकास कार्यों की बयार बह रही है. बुधवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने पंचायत सरकार भवन परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किये जायें. ताकि यात्रा के दौरान कोई रुकावट न हो. उप विकास आयुक्त ने पंचायत भवन में बनकर तैयार पुस्तकालय का निरीक्षण किया और उसे सराहा. इसके साथ ही पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर बन रहे स्टॉल और विद्यालय परिसर में लगाये गये फेवर ब्लॉक से भी संतुष्टि जतायी. उन्होंने शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया. रामपुर को जिले का मॉडल पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. जिसमें सभी आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है. विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए, उप विकास आयुक्त ने जीविका के स्टॉल की स्थापना पर भी विशेष ध्यान दिया. मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम प्रगति यात्रा की तैयारी के दौरान विद्यालय परिसर की स्थिति का भी निरीक्षण किया. जीविका के प्रखंड प्रबंधक और जिला प्रबंधक ने भी निरीक्षण किया. डीपीएम एमडीएम रविंद्र कुमार ने प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिये और विद्यालय भवन में मुख्यमंत्री के अस्थाई प्रवास के लिए एक कमरे को सजाने के कार्य को प्राथमिकता दी. प्रगति यात्रा के संदर्भ में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की तैयारी का जायजा लिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाय और यात्रा की सफलता सुनिश्चित की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version