14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

महिला की मां ने दामाद पर किसी और लड़की से प्रेम करने करा लगाया आरोप

समेली. पोठिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका शव बरामद किया है. पोठिया थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के लालचंद खैरा गांव के रेलवे में कार्यरत अजीत कुमार की पत्नी पुष्पांजलि उर्फ लुसी कुमारी का शव फंदे से लटका पुलिस ने बरामद किया है. बताते चलें कि घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा निवासी रामकुमार पंडित की बेटी पुष्पांजलि उर्फ लुसी कुमारी 26 वर्ष की शादी तकरीबन डेढ़ साल पूर्व समेली प्रखंड अंतर्गत खैरा लालचंद के गोपाल पंडित के पुत्र अजीत कुमार से हुई थी. घटना के बाबत मृतका लुसी कुमारी की मां ने बताया शनिवार कि सुबह उन लोगों को सूचना मिली कि उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है. जब हम लोग यहां आये तो देखे मेरी बेटी अपने रूम में पलंग के उपर फंदे से लटकी हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री की हत्या की गयी है. मृतका की मां ने बताया कि शादी के समय उपहार स्वरूप 17 लाख नकद, छह भर सोना, 450 ग्राम चांदी के जेवर व फर्नीचर दिया गया था. विगत कुछ दिनों से बाइक, 10 लाख रुपये नकद के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. लड़का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग के कारण मेरी बेटी की हत्या कर घर वाले फरार हो गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा सदल बल पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरी की शव पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा. कहते हैं थानाध्यक्ष घटना के संदर्भ में पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतिका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें