Bihar News: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव, कई महीनों से नहीं मिली थी सैलरी
Bihar News: कटिहार जिले के पुराना बाटा चौक स्थित मन्नत होटल में शुक्रवार की रात एक शिक्षक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. वे प्राथमिक विद्यालय कुम्हारी में तालिमी मरकज पढ़ाते थे. ऐसा बताया जा रहा है कई महीनों से उनको सैलरी नहीं मिली थी.
Bihar News: कटिहार जिले के पुराना बाटा चौक स्थित मन्नत होटल में शुक्रवार की रात एक शिक्षक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. यह घटना होटल के 102 नंबर कमरे की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव निवासी 32 वर्षीय मोतिउर रहमान के रूप में की गई है. युवक पेशे से शिक्षक थे. वे प्राथमिक विद्यालय कुम्हारी में तालिमी मरकज पढ़ाते थे.
ऐसा बताया जा रहा है कई महीनों से उनको सैलरी नहीं मिली थी. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
मैनेजर ने बताया घरेलू विवाद के कारण पहुंचा था होटल
होटल के मैनेजर मो. शफीक अहमद ने बताया मोतिउर शुक्रवार दोपहर में होटल में रहने आया था. शाम को कुछ लोग उससे मिलने पहुंचे थे, जो घरेलू विवाद के कारण नाराजगी में उसके घर छोड़कर होटल में आने की बात बता रहे थे. हालांकि, उनकी मृतक से मुलाकात नहीं हो पाई. रात में करीब 9 बजे जब कमरे का दरवाजा खोला गया, तो मोतिउर का शव पंखे से लटका पाया गया.
दरवाजा तोड़कर देखा गया तो फंदे से लटका मिला शव
नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि आटा चौक के समीप एक होटल में एक युवक ठहरा हुआ है लेकिन काफी देर से उसके होटल का कमरा बंद है. कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद भी रूम के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद मुर्तजा की मौजूदगी में संबंधित कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद अंदर देखा गया कि युवक बिजली के पंखा से लगे फंदे पर लटका हुआ है. युवक की सांसे नहीं चल रही थी. फंदे पर से उतार कर लाश को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.