फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने पत्नी व भाई पर लगाया हत्या का आरोप

राजू की चाची व बहन ने बताया, पति-पत्नी में चल रहा था अनबन

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:58 PM

हसनगंज. थाना क्षेत्र के कालसर पंचायत के महनोर चौहानटोला वार्ड संख्या दो में शनिवार की दोपहर प्रदेश से घर लौटे एक 30 वर्षीय युवक का शव शनिवार देर रात्रि फंदे से लटका मिला. जबकि मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने घर में मौजूद देवर व भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसको लेकर मृतक की चाची रीना देवी व बहन भारती देवी ने बताया कि मृतक राजू चौहान पिता स्व प्रदीप चौहान की शादी 2010 में पूर्णिया जिले के रौटा गांव में हुई थी. राजू पंजाब के अमृतसर में मजदूरी का काम कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था. जिसमें राजू को दो पुत्र भी है. शनिवार की दोपहर राजू बाहर से घर लौटा ही था. देर रात्रि उसकी मौत की खबर गांव में फैल गयी. परिजनों ने बताया कि घर में मौजूद राजू की पत्नी रिंकू देवी, भाई श्रवण कुमार ने बताया कि फांसी लगाकर राजू ने आत्महत्या कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मौके पर मृतक की चाची रीना देवी, बहन भारती देवी का आरोप है कि राजू चौहान की पत्नी का चाल-चलन सही नहीं था. पति-पत्नी के बीच अनबन चल रहा था. जिसको लेकर मृतक दोपहर ही प्रदेश से घर लौटा था और रात्रि उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि पत्नी व भाई ने मिलकर राजू चौहान की हत्या की है. साथ ही बचने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया है. घटना की सूचना पर हसनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पत्नी व भाई से पूछताछ की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version