संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला युवक का शव

13 दिन पहले ही पूर्णिया में हुई थी युवक की शादी

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:05 PM

कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया बाजार स्थित वार्ड संख्या सात में एक युवक का शव किराने की दुकान में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटकता मिला है. जानकारी के अनुसार, साचो भगत का पुत्र बृजनंदन भगत उर्फ छोटू भगत उम्र 27 वर्ष किराना व्यवसायी रविवार की देर संध्या खेरिया बाजार स्थित अपना किराना का दुकान बंद कर अपने घर आया. पुनः सोमवार को अपने घर से समय करीब 6:30 बजे सुबह चाय पीकर किराना दुकान खोलने गया. जहां उनके बड़े भाई आधे घंटे बाद जब किराना दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान अंदर से बंद थी. जब उनके बड़े भाई ने किराने दुकान का गेट खोला तो उनके भाई फंदे से लटक रहा था. मृतक के भाई ने बताया की अप्रैल माह ही शादी धमदाहा प्रखंड के लकड़बज्जा बस्ती में हुई थी. पांच मई को बृजनंदन अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर अपने घर लाया था. छोटे भाई दिवाकर कुमार ने बताया कि सुबह 6:30 बजे सुबह चाय पीकर भैया किराना की दुकान खोलने गये थे. भाई सोनू कुमार किराना दुकान जब पहुंचे तो दुकान का ताला अंदर से लॉक था. जब बड़े भैया ने अंदर झांका तो देखा बृजनंदन फंदे से लटका हुआ है. जिसकी सूचना कोढ़ा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया. आगे की जांच में जुट गयी है. शादी के महज 13 दिन बाद ही युवक का मौत हो जाना कहीं न कहीं कुछ बात जरूर होगी. पर परिजन कुछ भी इस मामले में बोलने से परहेज कर रहे है. हालांकि ग्रामीणों के बीच इस मौत को लेकर दबी जुबान से ही सही मगर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version